ताज़ा खबरें
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के आरोपों में घिरे सांसद आजम खां बुधवार को फिर एसआईटी के सामने पेश हुए। पुलिस अफसरों ने उनसे घंटा भर तक सवाल-जवाब किए, लेकिन सवालों की लंबी सूची देख आजम खां ने एक सप्ताह की मोहलत मांगी है। इस दौरान राज्यसभा सांसद पत्नी तजीन फात्मा, विधायक पुत्र अब्दुल्ला और पूर्व एमएलसी रूचि वीरा भी साथ रहीं। अजीमनगर थाने में आलियागंज के 27 किसानों ने सांसद आजम खां पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट कराई है। 

इनसे पहले एक रिपोर्ट लेखपाल की ओर से भी कराई गई थी, जिसमें आजम खां भी आरोपी हैं। सभी मामलों की जांच स्थानीय एसआईटी कर रही है। मंगलवार को एसआईटी ने एक बार फिर आजम खां को नोटिस दिया था और बुधवार को बुलाया था। लिहाजा बुधवार को पत्नी तजीन फातमा, पुत्र एवं विधायक अब्दुल्ला और पूर्व विधायक रूचि वीरा के साथ महिला थाने पहुंचे और एसआईटी के सामने पेश हुए, जहां उनसे करीब घंटा भर तक पूछताछ की गई।

आईपीएस अधिकारी सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता, एसआईटी इंस्पेक्टर दिनेश गौर आदि ने पूछताछ की। कुछ सवालों का जवाब देने के बाद आजम खां ने एक सप्ताह का समय मांगा है।

रामपुर के सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता ने कहा, जौहर विवि के लिए किसानों की जमीन कब्जाने के चार मामलों में पूछताछ के लिए पहले बुलाया गया था और चार मामलों में बुधवार को बुलाया गया था। जमीन के 27 मामलों की स्थानीय एसआईटी द्वारा विवेचना की जा रही है। सांसद ने सवालों का जवाब देने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा है।

सपा सांसद एवं जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर मोहम्मद आजम खां ने कहा, हमें जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को लखनऊ में एसआईटी के सामने थे। रात नौ बजे पता चला कि रामपुर पुलिस ने फिर बुलाया है, लिहाजा जान को खतरे में डालकर कार से भागे। लोस चुनाव जीतने की सजा और विस उपचुनाव हराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इजाजत दे तो थाने के सामने ही परिवार के साथ टेंट लगाकर रह लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख