ताज़ा खबरें
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

आगरा: एक चीनी पर्यटक को ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ लिया गया और लिखित में माफीनामा सौंपे जाने के बाद ही पुलिस ने उसे रिहा किया। सूत्रों ने बताया कि ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ता देख सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, तुरंत ही पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले चीनी पर्यटक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई। इस संबंध में ताजमहल की सुरक्षा मामलों के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटक की मंगलवार को चूंकि दो बजे की फ्लाइट थी। इसी कारण उससे माफीनामा लिखवाकर और हिदायत देकर छोड़ दिया गया है लेकिन उसके ड्रोन, कंट्रोलर और चिप को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह चीनी पर्यटक मेहताब बाग की झाड़ियों में छिपकर ड्रोन उड़ा रहा था। तभी ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ गई। तुरंत ताजमहल की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को सूचना दी गई। ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाए जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ताजमहल की सुरक्षा में तैनात कर्मी मेहताब बाग पहुंचे।

उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस सूत्रों ने बताया, जब तलाशी ली तो एक चीनी पर्यटक झाड़ियों में छिपा मिला जिसके हाथ में ड्रोन का रिमोट था। पूछताछ में पता चला कि चीनी पर्यटक यमुना और ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाकर तस्वीरें ले रहा था। पुलिस पर्यटक को पकड़कर थाने ले आई। उसके ड्रोन और चिप को कब्जे में ले लिया गया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पर्यटक का नाम सीयू है और वह चीन का रहने वाला था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख