ताज़ा खबरें
पर्यावरण निधि के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में उस वक्त पुलिस के हाथ-पांव फुल गए जब एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी कार में आग लगा दी और हवाई फायरिंग करने लगा। मथुरा में एक शख्स ने बुधवार को अपनी कार को आग के हवाले कर दिया और हवाई फायरिंग की। हैरान करने वाली बात है कि इस घटना के दौरान उस शख्स के साथ एक महिला और बच्चे भी थे। दरअसल, मथुरा के सदर बाजार इलाके में सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने एक शख्स ने खूब ड्रामा किया।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम में शख्स ने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में कुछ कागजात पकड़े हुए सड़क पर हवाई फायरिंग करने लगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि शख्स की पहचान मथुरा के शिवम चौधरी के रूप में हुई है, जो बुधवार को लगभग 4.45 बजे घटनास्थल पर पहुंचा।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने अपने आने की सूचना पहले ही वहां के लोगों को दे दी थी। उसके साथ एक महिला भी थी और दोनों के पास अवैध हथियार थे। एसएसपी ने कहा कि उसने अपनी कार को आग के हवाले कर दिया और जब उसे रोकने की कोशिश की गई और तो उसने हवाई फायरिंग की।

चश्मदीदों के मुताबिक, शख्स भ्रष्टाचार को लेकर बोल रहा था और जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उसने हवाई फायरिंग की। सिविल लाइंस क्षेत्र में कोर्ट के गेट के पास ही एक कार आकर रुकी जिसमें से एक युवक, एक महिला और दो बच्चे उतरे। जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला बच्चों को लेकर सड़क पर बैठ गई और युवक ने एक हाथ में कुछ कागजात लेकर दूसरे हाथ में पिस्टल पकड़ ली और हवाई फायर कर दिया।

चश्मदीद ने कहा कि वह शख्स माइक पर चिल्ला रहा था। मैं पूरी तरह सुन तो नहीं पाया, मगर कुछ भ्रष्टाचार की बातें कर रहा था। उसने अपनी कार में आग लगा दी। पुलिस उसके पास जाती, मगर जैसे ही वह हवा में फायरिंग करता, पुलिस पीछे हट जाती। शख्स को बाद में किसी तरह गिरफ्तार किया गया और उसके हथियार भी जब्त किए गए।

पुलिस ने कहा कि अब तक इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसके साथ घठनास्थल पर मौजूद महिला उसकी पत्नी है और बाद में फिर उसने उसे बहन बताया। वह लगातार अपना बयान बदल रहा है। एक बार उसने अपना बिजनस पार्टरन भी बताया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख