ताज़ा खबरें
पर्यावरण निधि के दुरुपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

लखनऊ: लखनऊ पीजीआई में भर्ती यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की तबियत में मंगलवार को सुधार देखा गया। पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया एमआईसीयू में भर्ती चिन्मयानंद के स्वास्थ्य में मंगलवार को काफी सुधार देखने को मिला। उनका रक्तचाप बिल्कुल सामान्य है, उनका ब्लड शुगर (मधुमेह) पूरी नियंत्रित है। उन्होंने आज भोजन किया और बातचीत भी कर रहे हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अगर हालत ठीक रही तो संभवत: दो दिनों में चिन्मयानंद को संस्थान से छुट्टी दे दी जायेगी। चिन्मयानंद को सोमवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सीने में दर्द तथा लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद शाहजहांपुर से पीजीआई लाया गया तथा कार्डियोलॉजी विभाग के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया था।

 

आरोपी सचिन और विक्रम 95 घंटे की रिमांड पर

स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद रंगदारी मांगने वाली छात्रा और उसके तीन दोस्तों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मंगलवार को स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा कोर्ट पहुंची थी। इसी बीच एसआईटी को सूचना मिली तो एसआईटी फोर्स सहित खिरनीबाग पर छात्रा को रोक लिया। उससे पूछताछ के बाद उसे वापस घर छोड़ दिया गया।

इधर सचिन और विक्रम को एसआईटी ने 95 घंटे की रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने तीसरे आरोपी संजय को भी रिमांड पर लिए जाने की अर्जी डाली है। सूत्रों का कहना है कि रिमांड पर लिए जाने के बाद कई और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख