ताज़ा खबरें
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

अमेठी: सीआरपीएफ सेंटर त्रिसुंडी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अमेठी में सेना भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने आए सेना प्रमुख विपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख ने पीओके व अक्साई चीन पर सरकार के मंत्रियों के बयानों के बावत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई सरकार को करना है। सरकार के निर्देश का पालन हर संस्था करेगी। सेना हमेशा हर एक कार्रवाई के लिए तैयार रहती है। सेना प्रमुख ने यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ अमेठी के त्रिसुंडी में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे।

उनसे जब एक संवाददाता ने पूछा कि भारत के गृह मंत्री कहते हैं कि पीओके व अक्साई चीन हमारा है हम इसके लिए जान दे देंगे और सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह भी कहते हैं कि अब बात सिर्फ पीओके पर होगी, पीओके को वापस लाना है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि कार्रवाई सरकार करती है। जिस तरह से सरकार निर्देश देगी देश की अन्य संस्थाएं जिनको कार्रवाई करनी है वे उसी प्रकार कार्रवाई करेंगी।

सेना की तैयारी के बावत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सेना सदा तैयार रहती है, हर एक कार्रवाई के लिए। इससे पहले सेना प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री के साथ भर्ती रैली स्थल का रोडमैप देखा। उन्होंने भर्ती रैली के प्रस्तावित मैदान का निरीक्षण किया। यहां से वे सीधे सेना के हेलीकाप्टर से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख