ताज़ा खबरें
चंडीगढ़ नहीं पहुंच पाए किसान, पंजाब में जगह-जगह किसानों ने दिया धरना
अबू आजमी को एकबार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे: सीएम योगी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रियांव गांव में एक अजीब घटना घटी। यहां गीता नाम की एक महिला फोन पर बात करते हुए पलंग पर बैठ गई लेकिन उसे अंदाजा नहीं थी कि पलंग पर पहले से सांपों का एक जोड़ा था जिनके ऊपर वह जा बैठी थी। इतने में महिला को सांप ने काटा और बाद में उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने बताया कि महिला फोन पर थाईलैंड में काम करने वाले अपने पति के साथ बातचीत कर रही थी कि इतने में घर में घुसे सांपों का एक जोड़ा पलंग पर पहुंच गया और प्रिंटेड चादर के साथ खेलने लगा। सांप के काटते ही गीता बेहोश हो गई। परिवार वाले आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की अस्पताल में मौत के बाद जब परिवार वाले घर वापस लौटे तो सांपों के जोड़े को पलंग पर ही खेलता पाया। इस सब से गुस्साए पड़ोसियों ने सांपों को पीट पीटकर मार डाला।

एक सांपों के एक्सपर्ट ने बताया कि जब महिला सांपों के जोड़े पर बैठी तब वे संभोग की अवस्था में थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख