ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

बछरायूं (अमरोहा): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में रविवार देर शाम बदमाशों से हुई मुठभेड़ में सिपाही हर्ष कुमार शहीद हो गए। हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने उनके सीने पर गोली मारी थी। गंभीर रूप से घायल सिपाही की मुरादाबाद के टीएमयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर की भी अमरोहा जिला अस्पताल में मौत हो गई। आईजी रमित शर्मा और एसपी अमरोहा डॉ. विपिन ताडा भी टीएमयू पहुंचे।

एसपी डा.विपिन ताड़ा के मुताबिक रविवार देर शाम थाना पुलिस की टीम इलाके में गश्त पर निकली थी। चेकिंग के दौरान गांव इंद्रपुर में हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार उर्फ सीबीया पुत्र मंगला से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। टीम में शामिल सिपाही हर्ष कुमार के सीने में गोली लग गई। उपचार के लिए मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। वे मूलरूप से हाथरस के कोतवाली क्षेत्र के श्याम नगर के रहने वाले थे।

एसपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की गोली से गंभीर घायल बदमाश जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी भी मौत गई। बदमाश के फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। आईजी रमित शर्मा के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में घायल सिपाही हर्ष कुमार की मौत हो गई है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश का अमरोहा के जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर उसकी भी मौत हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख