ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ‘किसान कल्याण रैली’ को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के लिये किसान और गांव प्राथमिकता है। यही कारण है कि देश के करीब करोड़ गन्ना किसानों के हित में फैसले लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि चीनी के आयात पर 20 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति दी गई। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, कांंग्रेस किसानों के लिये झूठ के आंसू बहा रही है। कांग्रेस की सर​कार ने किसानों के लिए कभी कुछ नही किया। हमारी सरकार का लक्ष्य है, 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना। उस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। किसानों के लिए एमएसपी में बढ़ोत्तरी का काम हमारी सरकार ने किया है।

पीएम मोदी ने कहा, योगी जी और उनकी सरकार ने धान और गेहूं की खरीददारी में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने कहा, नीम कोटिंग से अब लोगों को रोजगार मिला है। नीम की फली का व्यापार शुरू हो गया है। इससे किसान की आय में वृद्धि भी होनी वाली है। उन्होंने कहा, अब यूरिया के लिये किसानों को लाठी नहीं खाने पड़ती है। अब नीम कोटिंग के बाद से यूरिया फैक्टरियों में नहीं जाता है।

पीएम मोदी ने कहा, हमें उत्तर प्रदेश के किसानों की चिंता है। बीते एक साल में योगी जी सरकार बनने के बाद काम तेजी आई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो लाख के करीब किसानों के खेतों में पानी पहुंचने को तैयार है। देश में सिंचाई परियोजनाओं को लेकर काम तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा, सरकार ने फैसला किया है कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही नहीं एथेनॉल भी बनाया जाये ताकि गाड़ियों के ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।

पीएम मोदी ने कहा, बीते 5 सालों में कोशिश की है गन्ना किसानों की एक-एक पाई उनके खाते में पहुंचे। पुरानी सरकारों ने हजारों करोड़ का बकाया छोड़ रखा था, हमने उसे निपटाने की कोशिश की है। चार सालों में गन्ना किसानों के साथ-साथ और उनमें काम करने वाले कामदारों के लिये अनेक काम किय हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक मोदी कल दिल्ली से बरेली स्थित उत्तर त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरें और वहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रोजा स्थित सभा स्थल पहुंचे। ​दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिये जोरदार तैयारियां की गयी हैं। सभास्थल पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया है। सुरक्षा के लिये 14 पुलिस अधीक्षक तथा 14 अपर पुलिस अधीक्षकों समेत तकरीबन 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा केन्द्रीय बल की 21 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा ने फरवरी तक का कार्यक्रम तय किया है, जिसके तहत पीएम मोदी 50 रैलियां कर 150 संसदीय क्षेत्रों को कवर करेंगे। इन रैलियों में पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। पीएम मोदी ने पहली किसान रैली पंजाब के मुक्तसर में की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख