ताज़ा खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मचा गया जब दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर में घुस कर मां-बेेटे को गोलियों से भून डाला। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते मां बेटे की हत्या की गई है। बदमाशों ने हत्या में करीब 20 गोलियां चलाई। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक वारादात परतापुर थाना क्षेत्र के सोरखा गांव की है। जहां बुधवार को घर पर बैठे मां बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने मां को करीब 8 गोलियों से दागा है। बताया जा रहा है कि पति नरेंद्र की हत्या के मामले में पत्नी निशचर कौर गवाह थी।

दरअसल 16 अक्टूबर को मृतक नरेंद्र की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी। इस हत्या की पत्नी निशचर कौर चश्मदीद गवाह थी। पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि गुरुवार को मृतका निशचर कौर ने कोर्ट में गवाही देने के लिए पेश होना था।

वहीं इस हत्या के मामले में एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।

एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हो गई है। उधर हाल ही में बने डीजीपी ओपी सिंह ने दावा किया था प्रदेश से अपराध खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन हकीकत तो उनके दावों से मुंह चिड़ाती नजर आ रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख