आगरा: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को ताज का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचे। दुनिया के 7 अजूबों में शामिल ताज महल के दीदार के लिए नेतन्याहू पत्नी के साथ आगरा पहुंचे हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम से ही आगरा में है। आगरा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा चुके हैं। योगी ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी का स्वागत किया। उन्हें ताज महल के अंदर लेकर गए और खुद भी बातचीत करते नजर आए।
आगरा में ताजमहल देखने के बाद गुरुवार को नेतन्याहू अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा साथ पीएम मोदी 8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू साबरमती रिवर फ्रंट और गांधी आश्रम भी जाएंगे।