ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

मुरादाबाद: गोधरा कांड के आरोपी को देर रात एटीएस और आईबी ने मुरादाबाद से पकड़ लिया। इससे पहले उसे दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन स्टेशन पर हथियारों के साथ पकड़ा था। पुलिस ने उसके पास से तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

जांच एजेंसियां देर रात तक उससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ कर रही हैं। पकड़ा गया आतंकी फरहान अहमद अली मूलरूप से शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है। वह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है। छह अगस्त 2007 को दिल्ली की स्पेशल टीम ने उसे पोटा मामले में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई थी।

2009 में दिल्ली हाईकोर्ट से वह जमानत पर छूट गया। कोर्ट ने उसका पासपोर्ट जब्तीकरण के साथ विदेश जाने पर रोक लगाई थी। इसके बाद वह मुरादाबाद में एकता विहार व मुगलपुरा के बरबालान में रह रहा था। यहां उसने फरहान अहमद अली के नाम से फर्जी पासपोर्ट और राशनकार्ड भी बनवा लिया।

पासपोर्ट के आधार पर वह कुवैत भी हो आया। गोपनीय सूचना पर नोएडा एटीएस, आईबी व मुगलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद उसे गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसियां देर रात तक पकड़े गए फरहान से पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह मुरादाबाद कैसे आया और यहां उसको किसने आश्रय दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख