बरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने बुधवार कहा कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर जीएसटी की पुनः समीक्षा होगी। बब्बर ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने तो जीएसटी की फिर से समीक्षा होगी और 18 प्रतिशत से अधिक जीएसटी नहीं लगेगा। समीक्षा में युवकों, छोटे व्यापारियों और किसानों का हित ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा और संघ युवकों को गुमराह कर रहे हैं। बब्बर बरेली में इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि वे अपनी ताकत पहचाने। पाखंडी और प्रपंची भाजपा नेताओं से मुकाबले को तैयार हों। कांग्रेस महासचिव संजय सिंह ने इस मौके पर कहा कि राहुल गांधी अमेठी में 16000 करोड रुपए की योजनाएं लाए थे।
इन योजनाओं को मोदी-योगी सरकार ने या तो बंद कर दिया है या अन्यत्र ले गए हैं।