इलाहाबाद: इलाहाबाद से करीब 65 किमी दूर मेजा तहसील के मुकुंदपुर गांव के पास गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव में सवार 20 लोगों में से 16 लोग सुरक्षित, जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे है।
दरअसल हादसा इलाहाबाद से करीब 65 किमी दूर मुकुंदपुर गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक कल शाम 7 बजे 20 यात्रियों से भरी एक नाव लोगों को नदी पार करा रही थी। इसी दौरान गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया।
इस दुर्घटना में नाव पर सवार 20 लोगों में से 16 लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिए गए, लेकिन 4 लोग अब भी लापता हैं। हादसा नाव के ओवरलोड होने से हुआ। प्रशासन के मुताबिक नाव में लोगों के अलावा करीब आधे दर्जन से ज्यादा मोटर साइकिल भी लादे गए थे जिसकी वजह से ओवरलोड नाव बीच नदी में अचानक से पलट गई।
वही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से नाव में सवार 20 में से 16 लोगों को तो सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन 4 लोग अब तक लापता हैं।