बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में शनिवार सुबह सरयू नदी में नाव पलट जाने छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बताया कि 'रामगांव क्षेत्र में लगा मेला देखने शुक्रवार की शाम पड़ोसी गांव के कुछ लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक नाव में दो बच्चों सहित नौ लोग सवार होकर सरयू नदी पार कर अपने गांव वापस जा रहे थे कि बीच नदी में नाव पलट गई।
तीन लोगों ने तैरकर नदी पार कर ली। बचे लोगों ने 100 नम्बर डायल कर इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर मौजूद अपर जिलाधिकारी बहराइच संतोष राय ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से फोन पर बताया, 'नौका में सवार लोग बिना चप्पू (पतवार) के अपने चप्पलों से नाव चलाने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय यह हादसा हुआ।