ताज़ा खबरें
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

आगरा: सपा के महासचिव आज़म खान ने आगरा में पार्टी के 10वें राष्ट्रीय सम्मेलन में इशारों-इशारों में रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल पर निशाना साधा। आज़म ने कहा कि मसीहा भी हमारा है और कातिल भी हमारा है। खान ने कहा कि मुसलमानों के कातिल के साथ खाना खाते हैं। अपनी महफिल में बुलाते हैं और उनके साथ चाय पीते हैं।

दरअसल पिछले दिनों सपा महासचिव राम गोपाल यादव के जन्मदिन पर दिल्ली के अशोका होटल में एक कार्यक्रम किया गया था। ये कार्यक्रम सपा महासचिव नरेश अग्रवाल ने रखा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। आज़म के बयान को इसी के मद्देनजर देखा जा रहा है।

आज़म ने कहा कि अखिलेश जी दूसरी सबसे बड़ी आबादी का जख्म महसूस करो और मेरी टोपी की लाज रखो। मौजूदा दौर में इस देश के मुसलमानों के कमजोर करने के लिए बहुत बड़ी ताकत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी, मुसलमानों को भरोसा दिलाओ कि किसी भी सूरत में फासिस्ट ताकतों सेे समझौता नहीं करेंगे।

बिहार के लालू यादव से सबक लेने की जरूरत है कि हर जुल्म सह रहे हैं लेकिन फॉसिस्ट ताकतों के सामने झुके नहीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख