अम्बेडकरनगर: यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अम्बेडकरनगर के आलापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में जो लोग बाहर से आए थे, वो बनारस छोड़कर जा चुके हैं। वहीं, हमें यहीं रहना है, बाहरियों की तरह भागना नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी साइकिल के चक्कर में ऐसे फंसे कि तीन दिन बनारस में फंसे रह गए। आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबाजी कह रहे हैं कि बिजली नहीं आती है, गोरखपुर शहर में 24 घंटे बिजली आती है। उन्होंने अभी तक बिजली का तार तक नहीं छुआ है। यदि छू लेते तो समाजवादी एंबुलेंस से मदद मिल जाती। वहीं, अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि समाजवादी लोगों ने एंबुलेंस, यूपी-100 की व्यवस्था की। लेकिन पीएम देश-विदेश घूमकर आए पर हमारे लिए कुछ भी नहीं लाए हैं। उन्होंने कहा कि हम बड़ी सड़कें बना रहे हैं, ताकि पूरे प्रदेश की तरक्की तेजी से हो सके। अब तक जिला मुख्यालयों को चारलेन से जोड़ चुके हैं। मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुआजी कई बार मुख्यमंत्री रही, अब बच्चों को चना देने की बात कर रही। उन्होंने अभी तक क्यों नहीं दिया? जनता उन्हें नाको-चने चबवा देगी।
बुआजी बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना लेती हैं।