ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

बेंगलुरु: आयकर विभाग ने गुरुवार को दो लोगों के परिसर पर छापेमारी की. छापेमारी में 5 करोड़ रुपये जब्त हुए हैं، जिसमें से अधिकतर नए नोट हैं। दिलचस्प बात यह है कि अभी सरकार को सिस्टम में नए नोट जारी किए हुए 2 सप्ताह ही हुए हैं लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट का बरामद होना कई सवाल खड़े करता है। दोनों लोग वरिष्ठ नौकरशाह बताए जा रहे हैं। नाम उजागर न करने की शर्त पर एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने बताया, "इस मामले को लेकर जांच जारी है कि इन दोनों अधिकारियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे पहुंची।" इतना ही नहीं, 5 किलो से अधिक सोना और छह किलो के जेवरात भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा लक्जरी स्पोर्ट्स कार भी घर की तलाशी के दौरान मिली। गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है तब से पूरे देश में नकदी संकट उत्पन्न हो गया है। 500 और 2000 के नए नोट की आपूर्ति कम हो रही है जिससे बैंक में लंबी लाइन लग रही हैं। विमुद्रीकरण अभियान की शुरुआत कालेधन को उजागर करने के लिए किया गया है।

बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने एटीएम कैश वैन लेकर अपने परिवार के साथ भागे ड्राइवर डोमेनिक रॉय की पत्नी को रविवार देर रात पूर्वी बेंगलुरु के कुलप्पा सर्किल के पास गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि डोमेनिक अब भी फरार है। इसके साथ उसका 12 साल का बेटा भी था, जिसे पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के हवाले करने का फैसला किया है। बेंगलुरु के पश्चिम जिले के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने इस खबर की शाम में पुष्टि की, हालांकि सुबह में उन्होंने इस गिरफ्तारी से इनकार किया था। डीसीपी अनुचेथ के मुताबिक 2000 रुपये के 79 लाख 8 हजार रुपये आरोपी डोमेनिक की पत्नी के पास से बरामद हुए हैं। डोमेनिक 1.37 करोड़ रुपये के साथ वैन लेकर भागा था। उसने वैन में 45 लाख रुपये छोड़ दिए थे और वैन को सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया था। यानी फरार डोमेनिक के पास अब भी लगभग 13 लाख रुपये हैं। डोमेनिक की पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर बेंगलुरु पुलिस के पूर्वी और पश्चिमी जिले के बीच तालमेल की कमी की वजह से इस खबर की काफी देर तक पुष्टि नहीं हो पा रही थी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बुधवार को डोमेनिक 1 बजकर 10 मिनट पर शहर के केजी रोड से कैश वैन लेकर भाग गया था। हालांकि पुलिस को बुधवार देर रात ही वो वैन मिल गई, जिसे लेकर डोमेनिक फरार हुआ था।

बेंगलुरु: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उच्च मूल्य के पुराने नोट को चलन से बाहर करने के कदम से विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और ममता बनर्जी की ‘रातों की नींद उड़ गई है।’ शाह ने भाजपा की ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ की यहां आयोजित एक रैली में कहा, ‘मित्रों, वे लोग आहत हैं जिनका काला धन पूरी तरह से बेकार हो गया है। नोटबंदी कदम के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी, ममता, अरविंद केजरीवाल की रातों की नींद उड़ गई है और उनके चेहरों की चमक भी चली गई है।’ उन्होंने कहा, ‘सात नवम्बर तक विपक्षी पार्टियां बसपा, सपा और कांग्रेस तथा ममता, अरविंद केजरीवाल काला धन वापस लाने के लिए मोदीजी के कदम को लेकर सवाल उठाते थे लेकिन आठ नवम्बर की आधीरात के बाद से उन्होंने अपने स्वर बदल दिये और यह पूछना शुरू कर दिया कि उन्होंने यह (नोटबंदी) क्यों की।’ उन्होंने नोटबंदी का विरोध करने के लिए आपस में हाथ मिलाने के लिए विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जब आप देखते हैं कि बीच में खड़े एक पेड़ पर एक चूहा, बिल्ली, नेवला और सांप सभी अपने को नीचे पानी के तेज बहाव से बचाने के लिए चढ़ जाते हैं।’ शाह ने कहा, ‘दिलचस्प बात है कि नेवला और बिल्ली, सांप और चूहे को नहीं खा रहे हैं। उन सभी ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की लड़ाई के विरोध में हाथ मिला लिये हैं।’

बेेंगलुरु: नोटबंदी की वजह से केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा अपने मृत भाई के अस्‍पताल का बिल पुरानी करेंसी में नहीं चुका पाए। केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा के भाई भास्कर गौड़ा का मंगलवार को मंगलौर के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया। उन्हें तक़रीबन 10 दिन पहले जॉन्डिस की वजह से इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सदानंद गौड़ा को जब पता चला तो वो फौरन अस्पताल पहुंचे और उन्‍होंने अपने भाई के बिल का भुगतान पुरानी करेंसी से करना चाहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने पुराने नोट लेने से मना कर दिया। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नाराज़ हो गए। उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि अस्पताल प्रशासन से लिखित में उन्होंने जानकारी मांगी है कि क्यों पुरानी करेंसी लेने से उन्होंने मना किया। गौड़ा का मानना है कि ऐसा करने से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. हालांकि बाद में अस्पताल प्रशासन ने चेक के जरिए बिल की रकम ले ली। बाद में पता चला कि 24 तारीख तक सिर्फ सरकारी अस्पतालों को ही पुरानी करेंसी लेने का आदेश दिया गया है।.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख