बेंगलूरू: सीबीआई ने यहां भारतीय रिजर्व बैंक के एक अधिकारी को अवैध तरीके से 1.50 करोड़ रूपये के पुराने नोट कथित तौर पर बदलने का प्रयास करने पर गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां बताया, ‘सीबीआई ने प्रतिबंधित नोट बदलने में मदद कर रहे आरबीआई के एक अधिकारी को बेंगलूरू से गिरफ्तार कर लिया।’ अधिकारी ने बताया, ‘दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आरबीआई का अधिकारी एक ऐसे मामले में संलिप्त था जिसमें वह 1.50 करोड़ रूपया करमुक्त राशि बदलने का प्रयास कर रहा था। एक दूसरे अहम घटनाक्रम में सीबीआई ने आज कथित हवाला ऑपरेटर के वी वीरेंद्र को 2000 रूपये के नए नोटों की शक्ल में जब्त हुए 5.70 करोड़ रूपयों के संबंध में कर्नाटक से उसके परिसर से गिरफ्तार किया है। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने चार बैंकों - भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक - के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि वीरेंद्र को बेंगलुरू की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे पूछताछ के लिए छह दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र ने इस संबंध में कई लोगों के नाम बताए हैं और सीबीआई उन लोगों से कथित हवाला ऑपरेटर के संबंध के सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि छह दिन की पूछताछ के दौरान सीबीआई वीरेंद्र से उसके परिसर में मिले दस्तावेजों के आधार पर सवाल पूछेगी और यह जानने की कोशिश करेगी कि इन कोषों का स्रोत क्या है। इस पूछताछ से इस कांड में वरिष्ठ बैंक अधिकारियों के शामिल होने का पर्दाफाश भी हो सकता है।