बेंगलुरु: कर्नाटक के सामाजिक कल्याण मंत्री समय पर चाय नहीं मिलने पर एक कुक को गालियां देते हुए कैमरे में कैद हो गए। सिद्धारमैया केबिनेट में मंत्री एच. अंजनेय कोप्पल में एक राज्य स्तर के समारोह में शामिल होने गए थे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री बोल रहे हैं, ‘अधिकारी कहा हैं। उसे बुलाओ। कहां है अधिकारी। ***(गाली) ने अभी तक चाय नहीं दी है।’ इसके बाद अंजनेय एक कमरे में चले जाते हैं और कहते हैं, ‘तुरंत चाय और कॉफी लेकर आओ।
बता दें, इस समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार भी पहुंची थीं। वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने कहा, ‘गुस्से में वे शब्द निकल गए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह से स्टाफ मेहमानों तो ट्रिट कर रहा था, उससे मंत्री खुश नहीं थे। इसके बाद वे कुक पर गुस्सा हो गए।
बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘देखो, वह हमारा लड़का है और गुस्से में मैंने उस भाषा का इस्तेमाल किया। लेकिन मैंने उसी वक्त सॉरी बोला था। इस मुद्दे को उछालने की जरूरत नहीं है।