ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

बेंगलुरु: एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए यात्रियों को अब जगह-जगह आईडी कार्ड नहीं बल्कि सिर्फ मशीन के सामने हाथ दिखाना होगा। करीब दो महीने के पायलट प्रॉजेक्ट के बाद अगले साल मार्च में बेंगलुरु का केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (केआईए) देश का पहला आधार आधारित एंट्री और बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बनने जा रहा है।

इससे न सिर्फ यात्रियों के लिए जगह-जगह चेकपॉइंट पर आईडी और बोर्डिंग पास दिखाने का झंझट खत्म होगा बल्कि यात्रियों का समय भी बचेगा।

दरअसल हवाईअड्डों की सुरक्षा बढ़ाने और यात्रियों का प्रवेश आसान करने के लिए अब आधार आधारित एंट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत बेंगलुरु का केआईए पहला हवाईअड्डा होगा। फिलहाल यहां पायलट प्रॉजेक्ट जारी है।

बेंगलुरु इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, जहां मार्च तक एंट्री पर आधार और बायोमीट्रिक सिस्टम लागू किया जाएगा वहीं दिसंबर 2018 तक एयरपोर्ट को पूरी तरह आधार आधारित चालित किए जाने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख