ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत मतदान समाप्‍त हो चुका है। दूसरे चरण में 68.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। 9 दिसंबर को पहले चरण में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण गुरुवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और आक्रामक कांग्रेस के जुबानी जंग के बीच समाप्त हो गया।

राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के तहत गुरुवार को ईवीएम में गड़बड़ी की भी कुछ शिकायतें मिलीं। सुबह के समय ठंड होने की वजह से मतदान केंद्रों में भीड़ कम नजर आई, लेकिन धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, जिसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। दोपहर में लोगों को मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारों में देखा गया।

इससे पहले पीएम मोदी ने राणिप में वोट डालने के लिए पहुंचे और यहां वह लाइन में लगे। वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने घरों के बाहर और सड़कों पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादंन किया।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

पहले चरण में 9 दिसंबर को 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली बार से चार प्रतिशत कम था। राज्य के चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे। 2.22 करोड़ मतदाता और सबसे ज्यादा युवा मतदाता दूसरे चरण की विधानसभा सीटों पर करीब 2.22 करोड़ मतदाता हैं।

इसमें पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं है। इसमें सबसे ज्यादा संख्या युवा मतदाताओं की है। करीब 50 फीसदी मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 40 साल से भी कम है। दूसरे चरण में शामिल कुल उम्मीदवारों में 69 महिलाएं भी मैदान में उतर रही हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव : 93 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार को खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चि करने के लिए कोई कसर तक नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि धुआंधार चुनावी रैलियां करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार थमते ही ट्विटर का सहारा लिया और अपने ट्वीट के सहारे ही गुजरात की जनता से भावनात्मक अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार और गुजरात सरकार साथ मिलकर काम करेगी और इससे कई गुणा राज्य को मजबूती मिलेगी। यह एक और एक दो नहीं है, बल्कि ग्यारह है। हम मिलकर गुजरात को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। यानी मोदी ने गुजरात से वादा किया कि वो एक और एक ग्यारह करके दिखाएंगे।

बता दें कि मंगलवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कैंसिल हुआ, वो साबरमती के रास्ते सी-प्लेन पर बैठकर मेहसाना गये और उन्होंने मंदिर में पूजा-याचना की। इसके बाद वो अहमदाबाद लौट गये। इससे पहले नदी के किनारे सी-प्लेन के पहुंचते ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया। इसके साथ ही अपने प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी अब केवल वोटरों को निभानी है। 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें अहमदाबाद की 16 सीटें भी हैं जिनमें से मौजूदा समय में 14 पर भाजपा का कब्जा है। 18 दिसंबर को गुजरात के भविष्य का फैसला सभी के सामने आ जाएगा।

काग्रेस-भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

गुजरात के चुनाव में कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टियों के सभी दिग्गज या यू कहें कि पार्टी अध्यक्ष से लेकर संगठन के दूसरे बड़े नेताओं ने भी अपनी सारी ताकत लगा दी है। भाजपा ने तो अपने शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस प्रचार में उतारा था। वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रचार की कमान खुद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ही संभाली थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख