ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गांधी नगर: गुजरात के गांधीनगर से बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है। गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा टॉय म्यूजियम बनने वाला है। इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसे गुजरात की चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी के बाल भवन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है। यहां प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के 11 लाख से ज्यादा खिलौने प्रदर्शित किए जाएंगे। 

इसका उद्देश्य बच्चों को खिलौनों के जरिए वैज्ञानिक,  कलाकार व  महापुरुषों का परिचय कराना और भारतीय संस्कृति का दर्शन करवाना है। राज्य की राजधानी गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी के करीब शाहपुर और रतनपुर गांव के बीच में इसे बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। इस बाल भवन की लागत करीब 1500 करोड़ रुपए होगी। इस टॉय म्यूजियम को बनने में करीब 5 साल का समय लगेगा। चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी के कुलपति हर्षदभाई शाह ने बताया कि अगले दो-तीन महीनों में निर्माण कार्य शुरू होगा। 

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि वॉटर एयरोड्रम ऑपरेशन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए गांधीनगर के न्यू सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि साबरमती रिवरफ्रंट के निकट सी प्लेन में टिकट की कीमत 4,800 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। 

इस सेवा की शुरुआत 31 अक्तूबर से हो सकती है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों और एयरक्राफ्ट ऑपरेटर की टीम ने वहां का दौरा किया, जहां वॉटर एयरोड्रम बनाया जा रहा है। 

बता दें कि सी प्लेन सुविधा के लिए गुजरात सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ 22 अगस्त को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था।

 

केवडिया (गुजरात): गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 272 जवानों ने यहां सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। फिलहाल प्रारंभिक तैनाती के रूप में पहले चरण में यहां 272 जवानों की तैनाती हुई है।

बता दें कि सीआईएसएफ के जवान हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो समेत देश के कई महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा करते हैं। राजधानी दिल्ली की तमाम सरकारी इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ के पास ही है। अब इस सुरक्षा बल के जवान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके साथ ही अब सीआईएसएफ के जिम्मे पूरे देश में 350 इकाइयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आ गई है।

फिलहाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में अभी पर्यटकों का प्रवेश बंद है, जिसे दो सितंबर से खोले जाने की संभावना है।

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि विशेष  तौर पर सौराष्ट्र सहित राज्य के कई हिस्सों भारी बारिश हुई। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि राजकोट में आजी बांध और मेहसाणा में कडी बांध उन बांधों में शामिल हैं, जिनमें पानी का भारी प्रवाह हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है क्योंकि बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।

राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन जिलों में लगभग 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात में सोमवार सुबह तक वार्षिक औसत वर्षा का 102 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। अधिकारियों ने कहा कि नौ व्यक्तियों की मौत हुई है जिसमें से दो व्यक्तियों की मौत जूनागढ़ और तापी जिलों में घरों के ढहने के कारण हुईं, जबकि सात अन्य मेहसाणा, भावनगर, जूनागढ़, तापी, नर्मदा और मोरबी में अलग-अलग घटनाओं में डूब गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख