केवडिया (गुजरात): गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 272 जवानों ने यहां सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। फिलहाल प्रारंभिक तैनाती के रूप में पहले चरण में यहां 272 जवानों की तैनाती हुई है।
बता दें कि सीआईएसएफ के जवान हवाई अड्डों और दिल्ली मेट्रो समेत देश के कई महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा करते हैं। राजधानी दिल्ली की तमाम सरकारी इमारतों की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ के पास ही है। अब इस सुरक्षा बल के जवान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके साथ ही अब सीआईएसएफ के जिम्मे पूरे देश में 350 इकाइयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आ गई है।
फिलहाल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में अभी पर्यटकों का प्रवेश बंद है, जिसे दो सितंबर से खोले जाने की संभावना है।
बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ महीने पहले कोविड-19 महामारी को देखते हुए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया था।