नई दिल्ली: राज्यसभा में गुजरात की तीन और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए आज (मंगलवार) चुनाव हो रहा है। आज सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है, शाम 4 बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे। सभी नौ सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है। गुजरात राज्यसभा चुनाव की तीन सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ने वाले शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि मैंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया। कांग्रेस को वोट देने का मतलब ही नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अहमद पटेल को वोट न देने का अफसोस है। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी मतदान केंद्र पर देखा गया। उल्लेखनीय है कि अमित शाह फिलहाल गुजरात विधानसभा के सदस्य हैं और अहमदाबाद की नारायणपुर सीट से विधायक हैं। इन बीच शरद पवार ने मीडिया से कहा है कि यह कहना गलत है कि एनसीपी कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रही है। एनसीपी ने अहमद पटेल को समर्थन देने का फैसला किया है। एनसीपी के एक विधायक ने पार्टी का फैसला न मानने का निर्णय लिया है। हमने अपने बागी विधायकों से नोटा का बटन दबाने को कहा है।
बागी विधायक का कहना है कि एनसीपी को भाजपा को समर्थन करना चाहिए। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल इकलौते उम्मीदवार हैं। कांग्रेस को एक और बड़ा घटका लगा है, जिसमें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) ने कहा है कि आज होने वाले चुनाव में उसके दो विधायक भाजपा के लिए वोट करेंगे। एनसीपी के गुजरात से विधायक कंढल जडेजा का कहना है कि उनसे पार्टी ने कहा है कि चुनाव में भाजपा के लिए वोट करें। गुजरात में राज्यसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके पास पर्याप्त संख्या में विधायकों का समर्थन है, जिनमें राकांपा और जेडीयू के विधायक भी शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा कांग्रेस विधायकों और उनके परिवारों को डरा धमका रही है और प्रताड़ित कर रही है ताकि और भी विधायकों को तोड़ा जा सके। अहमद पटेल का मुकाबला चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत से है। सत्तारूढ़ भाजपा ने तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बलवंत सिंह राजपूत को उतारा है। राजपूत हाल तक सदन में कांग्रेस के मुख्य सचेतक थे। शाह और ईरानी का उच्च सदन में पहुंचना तय माना जा रहा है लेकिन राजपूत को जिताने और पटेल को हराने के लिए भाजपा को अतिरिक्त वोट हासिल करने होंगे। अहमद पटेल ने इस बीच सोमवार को बेंगलूरू प्रवास से लौटे कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यह चुनाव किसी की प्रतिष्ठा से नहीं जुड़ा। मुझे अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। इन विधायकों को अब आणंद जिले के एक रिजॉर्ट में रखा गया है। करीब डेढ़ दशक से अधिक समय से राज्य की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस हाल ही में पार्टी के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के पार्टी छोड़ने से स्तब्ध रह गई थी। इसके बाद राजपूत समेत छह विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा देकर कांग्रेस को और झटका दे दिया। इनमें से तीन विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए। बलवंत सिंह राजपूत शंकर सिंह वाघेला के रिश्तेदार हैं। गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्यसभा की चुनावी जंग ने सियासी सरगर्मियां काफी बढ़ा दी हैं। अहमद पटेल को जीतने के लिए 45 मत चाहिए। इस बार चुनाव में नोटा का इस्तेमाल होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
गुजरात की गणित
गुजरात विधानसभा सदस्य संख्या- 182
कांग्रेस के 6 सदस्यों के इस्तीफे के बाद 176 विधायकों की संख्या
भाजपा-121
कांग्रेस-51
राकांपा-02
जदयू-1
निर्दलीय-1
चुनाव में जीत के लिए चाहिए 45 मत