चंडीगढ़: चंडीगढ़ की सांसद और भाजपा की चंडीगढ़ से प्रत्याशी किरण खेर को चंडीगढ़ नोडल ऑफिसर की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नोडल ऑफिसर की तरफ से यह कहा गया- “आपने जो वीडियो ट्वीटर एकाउंटर पर शेयर किया है उसमें 'वोट फॉर किरण खेर' और 'अबकी बार मोदी सरकार' नारों के साथ बच्चों को चुनाव प्रचार में देखा जा सकता है।” प्रशासन की तरफ से किरण खेर को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
कारण बताओ नोटिस पर किरण खेर ने मानी गलती
हालांकि, किरण खेर ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए इसे गलत करार दिया। उन्होंने कहा- "जो कुछ भी हुआ वह गलत था कि उसमें बच्चों का इस्तेमाल किया गया। कुछ लोगों ने इसे मुझे भेजा था और मेरी टीम ने उसे शेयर कर दिया। हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया गया। जो हुआ वह बहुत गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
गौरतलब है कि अब तक लोकसभा चुनाव के चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए सोमवार को 51 सीटों पर वोटिंग होगी।