ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

चंडीगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर शर्मनाक वारदात अंजाम दी गई। चंडीगढ़ में आठवीं की छात्रा से दुराचार करने और उसकी हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। सेक्टर 23 के चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में यह वारदात की गई। बताया जा रहा है कि लड़की परेड ग्राउंड में आजादी का जश्न मनाने के बाद घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि उसे मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के पास ले जाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, रास्ते में जबरन रोकने और बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की उम्र करीब 40 साल है। वो छात्रा को डराकर पार्क में ले गया। वहां पर चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया और फरार हो गया। पुलिस ने छात्रा के बयानों के आधार पर रेप का केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने चिल्ड्रन पार्क के आसपास तलाशी ली और लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 341, 363 और 506 के तहत मामला दर्ज कर किया है। बता दें कि पीड़िता का पिता चंडीगढ़ की कोठियों में माली का काम करता है।

पीड़िता आठवीं क्लास में पढ़ती है और स्कूल में हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। दुष्कर्म की वारदात स्कूल से महज 50 मीटर दूर चिल्ड्रन पार्क में हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख