ताज़ा खबरें
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना और पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस एनकाउंटर में सेना का एक कैप्टन और एक जवान शहीद हो गया और कुछ जवान घायल हो गए हैं। सेना की स्पेशल फोर्स और पुलिस ने इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया था। इसके बाद आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जाता है कि राजौरी जिले के बाजी मॉल के जंगल में भीषण मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सेना का एक कैप्टेन और एक जवान शहीद हो गया है और तीन जवान घायल हो गए हैं।

बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सुबह सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी करने और तलाशी अभियान (सीएसएओ) के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल पिछले कुछ वर्षों में कई मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों के लिए एक चुनौती बने हुए हैं। आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर छुपने के लिए घने जंगलों का इस्तेमाल करते हैं। आतंकवादी छुपने के लिए दुर्गम पहाड़ों, घने अल्पाइन जंगलों का लाभ उठाते हैं।

पिछले हफ्ते राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख