श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 36 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हुए हैं। जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा कि यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "दुर्घटना स्थल पर डीसी डोडा हरविंदर सिंह से मिला अपडेट साझा करते हुए दुख हो रहा है। दुर्भाग्य से 36 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए, जिनमें से 6 घायलों की हालत गंभीर हैं।" उन्होंने कहा कि घायलों को डोडा और किश्तवाड़ के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में एक सड़क हादसे में लोगों की मौत पर बुधवार को शोक जताया और मृतक और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।
प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर के डोडा में हुई दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु से पीड़ा हुई है। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारजनों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''पीएमओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
घायलों में कई की हालत गंभीर
सूत्रों ने बताया कि काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. कई लोगों की हालत गंभीर है। कुछ घायल यात्रियों को हवाई मार्ग से जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम मुफ्ती ने जताया हादसे पर दुख
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट कर मौतों पर शोक व्यक्त किया। मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया, "डोडा के अस्सर में दुखद सड़क दुर्घटना से गहरा सदमा और दुख हुआ। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और साथ ही लिखा कि आशा है कि प्रशासन बचाव कार्यों में तेजी लाएगा।"