श्रीनगर: कश्मीर के पंपोर में शनिवार को आतंकियों के घात लगाकर किए गए एक हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए जबकि 24 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वे अवंतिपुरा फायरिंग रेंज में अभ्यास करने के बाद लौट रहे थे। आतंकियों ने बस पर घात लगाकर हमला किया। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पंपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है। घटना श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर पंपोर के फ्रेस्टबल में हुई। आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को ले जा रही एक बस पर गोलियां चलाईं। सीआरपीएफ की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ (आरओपी) ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें 30 से अधिक जवान घायल हो गए। दोनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सीआरपीएफ के घायल जवानों को वहां से निकालकर सेना के आधार अस्पताल पहुंचाया गया। सीआरपीएफ के महानिरीक्षक नलिन प्रभात मौके पर पहुंच गए हैं। प्रभात तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि हो सकता है कि दो आतंकवादियों को स्थानीय मदद से मौके से हटा दिया गया हो। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक के. राजेंद्र ने भी मौके का दौरा किया। उन्होंने कहा कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है लेकिन ‘दुर्भाग्य से हमारे जवान भी हताहत हुए हैं।’ उन्होंने सीआरपीएफ के हताहत जवानों की संख्या नहीं बतायी।
उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान दोषियों को पकड़ने पर हैं।’ यह पूछे जाने पर कि मारे गए आतंकवादी क्या सीमापार से थे, राजेंद्र ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि वे पाकिस्तान से थे।’ गत तीन सप्ताह में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस पर यह दूसरा हमला है। गत तीन जून को आतंकवादियों ने बिजबेहरा में बीएसएफ कर्मियों को ले जा रही बस पर गोलियां चलाई थीं जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर दुख प्रकट किया और उनके साहस को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र की सेवा की। उनकी मौत से गहरा दुख हुआ।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं आज शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।’’ हाल के वर्षों में सुरक्षाबलों पर भीषणतम हमले में श्रीनगर के समीप पंपोर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों को लेकर जा रही एक बस पर गोलियां चलायी। इस हमले में 21 सीआरपीएफ कर्मी घायल भी हो गये। यह लश्कर ए तैयबा का आत्मघाती हमला जान पड़ता है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के पंपोर में घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के आठ कर्मियों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरी संवेदना उन सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों के प्रति है जिन्होंने पंपोर में अपनी जान गंवाई। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं।’’