ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

तिरुचिरापल्ली: तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात 1:30 बजे दुबई के लिए उड़ान भरते समय एअर इंडिया का एक विमान एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकरा गया, जिससे चारदीवारी पूरी तरह टूट गई. हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि इस विमान में मौजूद पायलट और को पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच-पड़ताल के बाद विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जहां जांच में पाया गया कि टकराने की वजह से विमान को नुक़सान पहुंचा है। हालांकि विमान को उड़ान भरने के लिए फ़िट घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और वह करीब चार घंटे बाद मुंबई में उतरा। उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या इसमें पायलट की गलती थी। एयरपोर्ट के सीनियर अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक घटना की जांच करेगा।

चेन्नई: अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरण ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी को सत्ता से बेदखल करने के प्रयास के तहत उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सितंबर में उनसे मिलना चाहते थे। अन्नाद्रमुक से निष्कासित किए जा चुके नेता ने दावा किया कि पनीरसेल्वम ने पिछले साल जुलाई में उनसे मुलाकात की थी और इस साल सितंबर के अंत में फिर उनसे मिलना चाहते थे। इस उद्देश्य के लिए उन्होंने एक साझा मित्र के जरिये संदेश भिजवाया था।

दिनाकरण ने कहा कि हालांकि उन्होंने बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया और दावा किया कि पनीरसेल्वम ने संदेश भिजवाया था कि वह पलानीसामी को बेदखल करने और उन्हें महत्वपूर्ण पद देने के लिए तैयार हैं। एक टेलीविजन चर्चा के दौरान दिनाकरण के करीबी सहायक थंगा तमिलसेल्वन ने भी एक दिन पहले इसी तरह का बयान दिया था। दिनाकरण ने संवाददाताओं से कहा, वह (पनीरसेल्वम) मुख्यमंत्री को अपदस्थ करने के लिए मुझसे मिलना चाहते थे।

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुए बच्चे को भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने सोने की अंगूठी उपहार में दी। पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने मध्य चेन्नई के पुरासैवाक्कम में स्थित सरकारी पीएचसी में नवजात को सोने की अंगूठी दी। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक उन्होंने केंद्र में पिछले कुछ दिनों में जन्में अन्य नवजातों को भी अन्य उपहार दिए।

सुंदरराजन ने मीडिया से कहा कि पार्टी ने घोषणा की थी कि पीएचसी में सोमवार को जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को सोने की अंगूठी उपहार में दी जाएगी। उन्होंने कहा, ''मैंने (सोमवार को जन्में) एक बच्चे को एक सोने की अंगूठी दी। हमने स्वास्थ्य केंद्र के अन्य 17-18 नवजातों को उपहार दिए हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख खुद स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अस्पताल में नवजातों के साथ तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।

चेन्नई: तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने की सिफारिश की है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि राज्य कैबिनेट ने सातों हत्यारों को रिहा करने की सिफारिश राज्यपाल को भेज दी है। सभी सातों आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। 21 मई 1991 को 46 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में चुनावी रैली के दौरान लिट्टे की महिला आत्मघाती हमलावर ने धमाका कर हत्या कर दी थी। महिला हमलावर की पहचान धनु के रूप में हुई थी। इस धमाके में धनु समेत 14 अन्य लोग भी मारे गए थे। यह संभवत: पहला मामला था, जिसमें देश के एक प्रमुख नेता की आत्मघाती विस्फोट से हत्या की गई थी।

इस हत्याकांड के सिलसिले में ए जी पेरारिवलन उर्फ अरिवु, वी श्रीहरण उर्फ मुरूगन, टी सतेन्द्रराजा उर्फ संथम, जयकुमार, राबर्ट पायस, पी रविचन्द्रन और नलिनी 25 साल से जेल में बंद हैं। शीर्ष अदालत ने 18 फरवरी, 2014 को तीन मुजरिमों-मुरूगन, संथम और पेरारिवलन की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी थी क्योंकि उनकी दया याचिकाओं पर फैसला लेने में अत्यधिक विलंब हुआ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख