चेन्नई: अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरण ने शुक्रवार को दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी को सत्ता से बेदखल करने के प्रयास के तहत उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सितंबर में उनसे मिलना चाहते थे। अन्नाद्रमुक से निष्कासित किए जा चुके नेता ने दावा किया कि पनीरसेल्वम ने पिछले साल जुलाई में उनसे मुलाकात की थी और इस साल सितंबर के अंत में फिर उनसे मिलना चाहते थे। इस उद्देश्य के लिए उन्होंने एक साझा मित्र के जरिये संदेश भिजवाया था।
दिनाकरण ने कहा कि हालांकि उन्होंने बैठक में हिस्सा लेने से मना कर दिया और दावा किया कि पनीरसेल्वम ने संदेश भिजवाया था कि वह पलानीसामी को बेदखल करने और उन्हें महत्वपूर्ण पद देने के लिए तैयार हैं। एक टेलीविजन चर्चा के दौरान दिनाकरण के करीबी सहायक थंगा तमिलसेल्वन ने भी एक दिन पहले इसी तरह का बयान दिया था। दिनाकरण ने संवाददाताओं से कहा, वह (पनीरसेल्वम) मुख्यमंत्री को अपदस्थ करने के लिए मुझसे मिलना चाहते थे।
दिनाकरण ने कहा कि वह इस सूचना का खुलासा अब कर रहे हैं क्योंकि पनीरसेल्वम एक तरफ सार्वजनिक मंच पर उनकी आलोचना कर रहे हैं, दूसरी ओर संबंधों में सुधार के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, पनीरसेल्वम की दिलचस्पी सिर्फ मुख्यमंत्री बनने में है। वहीं सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने दिनाकरण के दावों को खारिज करते हुए कहा कि वह हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।