ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मदुरै: द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) से निष्कासित नेता एम के अलागिरी ने रविवार को कहा कि वह चेन्नई में पांच सितम्बर को प्रस्तावित रैली के लिए आगे बढ़ेंगे। जब उनसे उनके दिवंगत पिता एम करूणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी प्रस्तावित मौन रैली के बारे में पूछा गया तो अलागिरी ने कहा,‘‘मैं थलैवर (एम करूणानिधि) का पुत्र हूं, इसलिए मैं वहीं करूंगा जो मैंने कहा है।’’

गौरतलब है कि करूणानिधि का गत सात अगस्त को निधन हो गया था। पार्टी में उन्हें फिर से शामिल किये जाने के उनके अनुरोध पर द्रमुक की चुप्पी पर अलागिरी ने हालांकि कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। अलागिरी, करूणानिधि की मौत के बाद से यह दावा करते रहे है कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा था कि रैली के बाद द्रमुक को खतरे का सामना करना पड़ेगा।

चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने अन्नाद्रमुक के टीटीवी दिनाकरन धड़े के 18 बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के मामले में फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा लिया। न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन की पीठ ने करीब 12 दिनों तक दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा लिया।

अदालत के फैसले का असर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के भविष्य में सत्ता में काबिज रहने पर पड़ेगा। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ने इन विधायकों को पिछले साल सितंबर में अयोग्य घोषित कर दिया था।

 

चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट ने विदेशी संपत्तियों का खुलासा न करने के आरोप में काला धन कानून के तहत दायर मामले में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के तीन परिजनों को विशेष अदालत के समक्ष व्यक्तिगत पेशी से छूट प्रदान कर दी। यह मामला आयकर विभाग द्वारा दायर किया गया था। न्यायमूर्ति एस मणिकुमार और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी, पुत्र कार्ति और पुत्रवधू श्रीनिधि की अपील पर अंतरिम राहत प्रदान कर दी। अपील में आयकर विभाग द्वारा शुरू किए गए मुकदमे को चुनौती दी गई थी।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एस मालारविझी ने 20 अगस्त को तीनों को निर्देश दिया था कि वे मामले के संबंध में तीन सितंबर को अदालत के समक्ष पेश हों। आयकर विभाग के अनुसार तीनों ने विदेशों में स्थित अपनी संपित्त का खुलासा नहीं किया था। गत 27 जून को मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, बाद में न्यायमूर्ति बनर्जी पदोन्नत होकर उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बन गईं और इसलिए आदेश नहीं सुनाया जा सका।

चेन्नई: भाई से तकरार के बाद डीएमके से निष्कासित चल रहे करुणानिधि के बड़े बेटे एमके अलागिरी के तेवर अब ढीले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अलागिरी ने गुरुवार को कहा कि वे डीएमके में वापस आना चाहते हैं, लेकिन उनके भाई स्टालिन को यह मंजूर नहीं है। याद दिला दें कि 2014 में अलागिरी को उनके पिता करुणानिधि ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

अलागिरी लगातार स्टालिन के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रहे थे। करुणानिधि के निधन के बाद अलागिरी ने कहा था कि करुणानिधि के सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता उनके साथ हैं। उन्होंने पांच सितंबर को चेन्नई में एक रैली के आयोजन की घोषणा भी की है। करुणानिधि के निधन के बाद डीएमके के नए अध्यक्ष अब एमके स्टालिन हैं। वरिष्ठ नेता और पार्टी के प्रधान सचिव दुरईमुरुगन को पार्टी का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख