ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान मजबूत हो गया और इसके 15 नवंबर को कुड्डालोर और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट से गुजरने की संभावना है। शाम चार बजे जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि 'गाजा नाम का चक्रवात चेन्नई के उत्तरपूर्व में करीब 860 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और वह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। उसके अगले 24 घंटे के भीतर 'गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील होने की संभावना है।

तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के ऊपर करीब 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। संवाददाताओं से बात करते हुए क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केन्द्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 14 नवंबर की रात को औसत जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को कई जगहों पर औसत बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।

चेन्नई: तमिलनाडु की बेहतरीन भरतनाट्यम डांसर ने आईएएस बन सफलता की नई दास्तान लिखी है. पहले उनके डांस और ठुमकों पर लोग झूम पड़ते थे, लेकिन जब एक बार उन्होंने आईएएस बनने की ठानी तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और आईएएस बनकर सफलता की नई इबादत लिख दी। कविता रामू के भीतर वैसे तो भरतनाट्यम का पैशन रहा है, मगर वह अपने आईएएस पिता एम रामू से काफी प्रभावित रहीं हैं। इसी वजह से वह उनके पदचिन्हों पर चलना चाहती थीं। कविता का परिवार भी बेटी को आईएएस बनते देखना चाहता था।

एक तरफ का रास्ता भरतनाट्यम में करियर की तरफ जाता था दूसरा रास्ता उन्हें देश की सबसे प्रभावशाली प्रशासनिक सेवा की तरफ ले जाता था। आखिरकार कविता ने दोनो तरफ संतुलन साधने की कोशिश की और इसमें सफलता भी हासिल करने में कामयाब रहीं। बता दें कि 2002 में उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी मिली। खुशखबरी थी देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा यानी संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा में सफलता की। साल 2002 में वह आईएएस बनने में कामयाब रहीं। वह पढ़ने में काफी तेज थीं।

चैन्रई: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को राहत देते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने काले धन के एक मामले में उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे की मंजूरी देने संबंधी आयकर (आईटी) विभाग का आदेश शुक्रवार को रद्द करते हुए कहा कि उनके खिलाफ इस संबंध में कोई मामला नहीं बनता। यह मामला चिदंबरम की पत्नी नलिनी, उनके पुत्र कार्ति और पुत्रवधु श्रीनिधि के विदेशी संपत्ति और बैंक खातों के बारे में जानकारी कथित तौर पर गोपनीय रखने से जुड़ा है।

आयकर विभाग के अनुसार तीनों ने आयकर रिटर्न में ब्रिटेन के कैम्ब्रिज में 5.37 करोड़ रुपये की अपनी संयुक्त संपत्ति का खुलासा नहीं किया था जो काला धन (अघोषित विदेशी आय एवं संपत्ति) एवं कर धोखाधड़ी अधिनियम के तहत एक अपराध है। याचिका जब न्यायमूर्ति एस. मणिकुमार और न्यामूर्ति सुब्रमणिया प्रसाद की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिये आयी तो पीठ ने कहा कि इस संबंध में कोई मामला नहीं बनता और आपराधिक मुकदमा रद्द किया जाता है।

सलेम: तमिलनाडु के सलेम जिले में संबंध बनाने से मना करने पर पड़ोसी ने एक 13 साल की दलित बच्ची की गर्दन काटकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार करके सलेम जेल में डाल दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना सलेम जिले के अट्टूर के पास एक छोटे से गांव की है। अधिकारियों ने बताया कि मृतिका के रिश्तेदारों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी पर यौन अपराध का आरोप लगाया है। पुलिस ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतिका ने आरोपी के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया था और उसने अपनी मां से इस बारे में बता दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लड़की की गर्दन हसियां से काटी है। मृतिका पास ही के एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी और वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख