चैन्नई: मक्कल नीधि मय्यम के मुखिया औऱ अभिनेता कमल हासन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह निश्चित रूप से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैं निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा का चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने अपनी तरफ से पहली बार इस बात की पुष्टि की है। पिछले हफ्ते हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने किसी दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर बोलने से मना कर दिया था।
तमिलनाडु में 20 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों और 2019 में लोकसभा चुनावों में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन के सवाल के जवाब में एमएनएम प्रमुख हासन ने कहा, ‘इस पर अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है। ऐसी बातें मीडिया के सामने उजागर करना ठीक नहीं। हम वही करेंगे जो जनता के लिए जो ठीक होगा। मीडिया के कुछ वर्ग चीजों की कल्पना कर रहे हैं।’
बताते चलें कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के 18 बागी विधायकों की सदस्यता निरस्त होने और दो विधायकों के निधन की वजह से राज्य की 20 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। दो और सीटें एम करुणानिधि और एके बोस की मौत के बाद खाली हो गई हैं। पिछले दिनों उन्होंने चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ के बाद तमिलनाडु के तटीय इलाकों में आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और लोगों से मुलाकात की थी।