ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई (तमिलनाडु): मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के उपाध्यक्ष आर महेंद्रन और महासचिव ए अरुणाचलम ने पार्टी प्रमुख व मशहूर अभिनेता कमल हासन को धमकी देने वाले तमिलनाडु के दुग्ध एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंथ्रा बालाजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दोनों इस संबंध में यहां सोमवार को अपने वकील और स्टेट एग्जिक्यूटिव कमेटी मेंबर की मौजूदगी में पुलिस आयुक्त से मिले।

कमल हासन के ‘हिंदू आतंकी’ वाले बयान के बाद 13 मई को अरावाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान बालाजी ने अभिनेता को धमकी देते हुए कहा था कि ‘उनकी जुबान काट देनी चाहिए।’ शिकायत पत्र में आरोप है कि मंत्री के उकसावे के बाद कुरुर जिले में 16 मई को कुछ लोगों ने हासन पर हमला किया।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कुछ युवाओं द्वारा आतंकी समूह बनाए जाने की कथित साजिश के मामले में सोमवार को तमिलनाडु में 10 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि मामले में मुथुपेट, कीलाकराई, देविपट्टिनम, लालपेट और सलेम में 10 आरोपियों के आवासों की तलाशी ली गयी। इससे पहले कीलाकराई थाने ने मामले की जांच की थी। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान एजेंसी ने तीन लैपटॉप, इतने ही हार्ड डिस्क, 16 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, दो पेन ड्राइव, पांच मेमरी कार्ड और एक कार्ड रीडर के अलावा दो चाकू बरामद किए।

एनआईए ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु के 10 लोगों ने वाट्सएप पर एक ग्रुप शुरू किया था। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘2018 में उन्होंने अपने आतंकी गिरोह के लिए हथियार खरीदने, सशस्त्र संघर्ष के लिए रकम जुटाने, आतंकियों को जेल से भगाने और अपनी विचारधारा के प्रसार के लिए राष्ट्र के खिलाफ की साजिश की।’’ बयान में कहा गया कि पूर्व में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक फरार है।

मदुरै: मद्रास हाईकोर्ट ने अभिनेता-राजनीतिक कमल हासन को उनकी हिंदू चरमपंथी टिप्पणी को लेकर सोमवार को फटकार लगाई और कहा कि एक अपराधी की पहचान उसके धर्म, जाति या नस्ल से करना निश्चित तौर पर लोगों के बीच घृणा के बीज बोना है। मदुरै पीठ के न्यायमूर्ति आर पुगलेंधी ने एक हालिया चुनावी रैली में हासन की तरफ से की गई विवादित टिप्प्णी को लेकर दर्ज मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि घृणा भरे भाषण देना आज कल आम हो गया है।

मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक हासन को अरावाकुरीचि में की गई उनकी टिप्पणी को लेकर दर्ज मामले में गिरफ्तार किए जाने की आशंका थी। उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था। उन्होंने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के संदर्भ में यह बात कही थी। यह मामला हिंदू मुन्नानी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हासन की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया था और भाजपा, राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तथा हिंदू संगठनों ने उनकी आलोचना की थी।

चेन्नई/अमरावती: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने मंगलवार को कहा लोकसभा चुनाव के पश्चात गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेस वाले 'तीसरे मोर्चा के लिए कोई अवसर नहीं है पर इस संबंध में कोई निर्णय 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही किया जा सकेगा। द्रमुक प्रमुख की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जबकि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की उनसे एक दिन पहले ही मुलाकात हुई है। राव का यही प्रयास रहा है कि एक गैर कांग्रेसी एवं गैर भाजपाई मोर्चो का गठन हो और जिसमें क्षेत्रीय दलों की भागीदारी हो। तमिलनाडु में विपक्षी दल के नेता स्टालिन ने कहा कि राव ने राज्य का दौरा किसी गठबंधन बनाने को ध्यान में रखकर नहीं किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''वह यहां गठबंधन पर बातचीत करने नहीं आये थे। वह तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरो में पूजा अर्चना के उद्देश्य से यहां पहुंचे थे और इसी क्रम में औपचारिक भेंट करने के लिए उन्होंने समय मांगा।" राव, स्टालिन से मुलाकात से पूर्व श्रीरंगम में श्री रंगनाथ मंदिर गए। स्टालिन से जब यह प्रश्न पूछा गया कि भाजपा एवं कांग्रेस के बिना क्या किसी तीसरे मोर्चो की संभावना है तो द्रमुक नेता ने कहा, ''ऐसा मुझे नहीं लगता कि इसका कोई अवसर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख