ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: द्रमुक ने शुक्रवार को चुनावी राजनीति से परे राहुल गांधी की उनके उदार विचारों के लिए जवाहरलाल नेहरू से तुलना की और कहा कि कांग्रेस को राहुल जैसे खुले विचारों वाले शख्स की जरूरत है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने पर अड़े हैं और पार्टी के अधिकतर नेता उनसे इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में द्रमुक ने कहा, ‘‘राहुल की सियासी यात्रा जमीनी स्तर से कड़े संघर्ष वाली है। अगर ऐसा होगा तो जीत संभव है।’’

द्रमुक के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ ने अपने संपादकीय में लिखा कि कांग्रेस व्यापक आधार वाली पार्टी है और इसके नेतृत्व के लिए राहुल जैसा व्यापक सोच वाला शख्स जरूरी है। मुखपत्र ने लिखा कि राहुल ने चुनाव प्रचार में खुद को केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं किया। द्रमुक के अनुसार राहुल ने भारतीय समाज के बारे में चिंता भी जताई और धार्मिक बैर, आर्थिक असमानता और गरीबी जैसे अनेक पहलुओं पर भी अपना क्षोभ प्रकट किया।

चेन्नई: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि वे अपने पद से हटे नहीं। स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी भले ही लोकसभा का चुनाव हार गई हो लेकिन राहुल ने लोगों का दिल जीत लिया है। डीएमके ने चेन्नई में बताया कि राहुल के पद छोड़ने पर अड़े रहने की खबरों के बीच स्टालिन ने कांग्रेस के शीर्ष नेता से फोन पर बात की और उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का विचार छोड़ने की अपील की।

पार्टी के अनुसार स्टालिन ने राहुल से कहा कि कांग्रेस पार्टी को भले ही लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन "आपने लोगों का दिल जीत लिया है।" राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी ने तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व में गठबंधन की शानदार जीत के लिए स्टालिन को बधाई दी। डीएमके ने कहा कि स्टालिन 30 मई को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने शनिवार को कहा कि केंद्र की सरकार एक भी राज्य की अनदेखी नहीं कर सकती और अब केवल हिंदी भाषी राज्य भारत नहीं हैं। लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में अपनी पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित द्रमुक अध्यक्ष ने पहली बार कहा कि उनकी पार्टी अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर भाजपा का मुकाबला करेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे खुले पत्र में स्टालिन ने कहा, ‘‘द्रमुक दूसरे राज्यों में तमिलनाडु के मॉडल को लागू करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएगा और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रतिबद्ध ताकतों के साथ समन्वय करेगा।’’ स्टालिन ने उस दिन यह बात कही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजग का नेता चुना गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वो दिन अब लद गये जब केवल हिंदी भाषी राज्य भारत होते थे।’’ उन्होंने कहा कि भविष्य राज्यों के इर्दगिर्द घूमने वाली सकारात्मक राजनीति का है। स्टालिन ने कहा कि केंद्र में जो भी पार्टी सत्ता में रहे, एक भी राज्य की अनदेखी नहीं की जा सकती।

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के पोल्लाची में एक महिला पर कथित यौन हमले के मामले में पहला आरोप पत्र दायर करते हुए पांच संदिग्धों पर बलात्कार का आरोप लगाया। सीबीआई ने यह कार्रवाई जांच का जिम्मा संभालने के एक महीने के अंदर की है। सीबीआई प्रवक्ता नितिन वाकणकर ने बताया कि जांच एजेंसी ने कोयंबटूर की एक विशेष अदालत में सबरीराजन उर्फ रिश्वांत, के तिरूनावुक्कारासाउ, एम सतीश, टी वसंत कुमार और आर मणि के विरूद्ध आरोप पत्र दायर किया है। पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में कोयंबटूर जेल में हैं।

एजेंसी ने कहा कि सबरीराजन एक निजी निर्माण कंपनी में कार्यरत था, जबकि तिरूनावुक्कारासाउ और वसंत ब्याज पर धन देने का काम करते थे। मणि और सतीश कारोबारी थे और उनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच में थी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि वे 'संगठित आपराधिक गिरोह' की तरह कार्य कर रहे थे और आपस में एक-दूसरे के संपर्क में थे। एजेंसी ने आरोपियों पर भादंसं की तहत यौन उत्पीड़न, बलात्कार, लूटपाट तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख