नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस फरवरी में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार कार्यालयों समेत 20 स्थानों की तलाशी ली। एनआईए ने एक बयान में बताया कि 16 मोबाइल फोन, 21 सिमकार्ड, तीन लैपटॉप, नौ हार्डडिस्क, सात मेमोरी कार्ड, 118 सीडी/डीवीडी, एक टैब, सात डायरियां, पीएफआई के दो बैनर और एक डीवीआर को जब्त किया गया।
एनआईए ने बताया कि उनके अलावा धारदार चाकू, दो लाख नकद भी तीन विभिन्न घरों से बरामद किये गये तथा करीब 100 अभियोजन योग्य दस्तावेज भी जब्त किये गये। एनआईए के अनुसार कुंबकोणम, तंजावुर, त्रिची (तमिलनाडु में सभी) और कराईकल (पुडुचेरी) में 20 स्थानों की तलाशी ली गई। इनमें गिरफ्तार किए गए और फरार आरोपियों के घर और पीएफआई के चार कार्यालय हैं।
यह मामला तिरूविदिमरूदुर के निवासी 41 वषीय रामलिंगम की हत्या से जुड़ा है। पांच फरवरी, 2019 को एक सुनियोजित साजिश के तहत आरोपियों ने रामलिंगम की हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि रामलिंगम पट्टालि मक्कल कात्ची (पीएमके) के कार्यकर्ता थे। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
एनआईए ने कहा, ‘‘तंजावुर पुलिस ने पहले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। छह अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। आरोपी पीएफआई के सक्रिय सदस्य या पदाधिकारी हैं।’’ एनआईए ने सात मार्च को मामला दर्ज किया था।