हैदराबाद: तेलंगाना के एक शहर में एक वेश्यालय से 11 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है और इस संदर्भ में 6 महिलाओं समेत 8 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और समेकिल बाल विकास सेवाओं की एक संयुक्त टीम ने यादद्रि भोंगिर जिले के यादागिरिगुट्टा में वेश्यालयों पर छापा मारा। उसने सात से 10 साल उम्र की 11 लड़कियों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया।
रचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत ने संवाददाताओं को बताया कि तस्कर एजेंट के माध्यम से गरीब परिवारों से इन बच्चियों को खरीदते हैं और वे हर लड़की के लिए एक से डेढ़ लाख रुपये का भुगतान करते हैं। आयुक्त के अनुसार तत्पश्चात लड़कियों को वेश्यालय भेजा जाता है और वहां उन्हें यौवनास्था तक रखा जाता है। तस्कर एक डॉक्टर को रखते हैं जो इन बच्चियों को हार्मोन का इंजेक्शन देता है ताकि वे जल्द बड़ी हो जाएं।
भागवत ने बताया कि मुक्त कराई गई सभी लड़कियों को बालिका गृह भेज दिया गया है। तस्करों के खिलाफ भादसं एवं पोक्सो की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं।