ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस को भी ललकारा है। ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को चुनौती दी है कि वे हैदराबाद सीट से उनके खिलाफ जीत कर दिखाएं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'मैं सबको हैदराबाद से एआईएमआईएम के खिलाफ लड़ने की चुनौती देता हूं। मैं पीएम मोदी या अमित शाह को इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। मैं कांग्रेस को भी यह चुनौती देता हूं। यहां तक कि दोनों पार्टियां साथ भी चुनाव लड़ती हैं, तब भी वह हमें इस सीट से नहीं हरा सकतीं।

बता दें कि भाजपा पर ओवैसी लगातार हमला तो बोलते ही हैं, मगर पिछले कुछ समय से वह कांग्रेस पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। पिछले दिनों हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसीने पूर्व राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस खत्म हो गई।'

वह यही नहीं रुके, हैदराबाद के सांसद ने कहा कि जो शख्स 50 सालों तक कांग्रेस में रहा और फिर देश का राष्ट्रपति रहा हो वह आरएसएस के मुख्यालय पहुंच गया, क्या अब भी आप लोग इस पार्टी (कांग्रेस) से उम्मीद करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख