हैदराबाद: जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती द्वारा इस्तीफा देने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हट जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू और कश्मीर में खराब हालात के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। ओवैसी ने मामले में कहा कि भाजपा जम्मू और कश्मीर में गवर्नर रूल लागू करना चाहती है। इससे वहां के हालात सुधरने के बजाय बिगड़ेंगे। इससे राज्य में दमन बढ़ेगा।
मुफ्ती की ओर से इस्तीफा देने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के बीच हुई मुलाकात पर भी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा 'हम और पूरा देश जानना चाहता है कि अमित शाह और एनएसए डोभाल के बीच मुलाकात में क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हुआ कि एनएसए ने सिर्फ एक ही राजनीतिक दल (भाजपा) के अध्यक्ष से मुलाकात कर बातचीत की। एनएसए सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से क्यों नहीं मिले।
बता दें के भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बीच मंगलवार को सुबह करीब 11:30 बजे मुलाकात की थी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे भाजपा और पीडीपी के बीच गठबंधन खत्म होने की बात सामने आईं