हैदराबाद: हैदराबाद मेट्रो रेल, अपनी सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू कर रही है, जिसका न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये तय किया गया है। एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने शनिवार को केंद्रीय मेट्रो अधिनियम के तहत किराए की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को नागोले-अमीरप्रीत-मियापुर खंड के 30 किलोमीटर विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इस खंड पर वाणिज्यिक सेवा इसके अगले दिन से शुरू होगी। यात्रियों से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये, दो से चार किलोमीटर तक की दूरी के लिए 15 रुपये, चार से छह किलोमीटर की दूरी के लिए 25 रुपये, छह से आठ किलोमीटर की दूरी के लिए 30 रुपये, आठ से 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 35 रुपये, 10 से 14 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 40 रुपये, 14 से 18 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 45 रुपये, 18 से 22 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 50 रुपये, 22 से 26 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 55 रुपये तथा 60 किलोमीटर से अधिक दूरी तक सफर करने के लिए 60 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
किसी भी मेट्रो स्टेशन से 29 नवंबर के बाद से टोकन या स्मार्ट कार्ड की खरीद की जा सकेगी। स्मार्ट कार्ड के लिए 200 रुपये का शुल्क तय किया गया है, जिसमें 100 रुपये का टॉप-अप तथा 100 रुपये सुरक्षा जमा का शुल्क है। एलटीएमआरएचएल द्वारा जारी बयान में कहा गया है, स्मार्ट कार्ड परेशानीमुक्त यात्रा अनुभव मुहैया कराता है और हम लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। स्मार्ट कार्ड यूजर्स को पांच फीसदी की विशेष छूट दी जाएगी।