ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण करने के बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के सभी विधायक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दफ्तर में उनसे मिलने पंहुचे हैं। महिलाओं को 2500 देने की योजना लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है। सभी विपक्ष के विधायक हाथों में प्लेकार्ड भी लिए हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा सत्र के बीच आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने कहा, "दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष में यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा है कि सरकार अपने वादे पूरे करे। हम उस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।"

विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए प्रयासरत रहूंगी: रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दिल्ली के प्रति समर्पण का संकल्प! आज दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। शालीमार बाग मेरी कर्मभूमि है, लेकिन दिल्ली का हर नागरिक मेरा परिवार है। पूरे प्रदेश के विकास और जनसेवा के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने कार्यवाही शुरू करवाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में शपथ ली। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। जो विधायक आज शपथ नहीं ले पाएंगे, वे कल लेंगे।

दिल्ली सरकार के इन मंत्रियों ने ली विधानसभा के सदस्य की शपथ

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंदर इंद्राज सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। बीजेपी विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ली।

आप विधायक संजीव झा ने संस्कृत में ली शपथ 

दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बाद विधानसभा में भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा के सदस्य की शपथ ले रहे हैं। आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने संस्कृत में शपथ ली।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली की एक अदालत तीन मार्च को उन महिला पहलवानों में से एक का बयान दर्ज करेगी जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शनिवार को सुनवाई के लिए निर्धारित इस मामले को स्थगित कर दिया गया क्योंकि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया छुट्टी पर थे।

महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का लगाया है आरोप

अदालत ने पिछले साल मई में महिला पहलवानों द्वारा सिंह के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए बल प्रयोग करने के आरोप तय किए थे। सिंह ने मामले में खुद को निर्दोष बताया और मुकदमे का सामना करने की बात कही है।

अदालत ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंह के खिलाफ आपराधिक धमकी का आरोप भी तय किया है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बीजेपी के दिल्ली में गद्दी संभालते ही सीएम रेखा गुप्ता एक्शन में आ गई हैं और अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी दौरान एक बड़ी खबर यह भी सामने आई है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं और उनसे जुड़े पदाधिकारियों को मिलने वाली दिल्ली सरकार की तरफ से सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं।

मोहल्ला क्लीनिक और अन्य योजनाओं की होगी जांच

इसके अलावा अब मोहल्ला क्लीनिक और अन्य योजनाओं की भी जांच होने की बात सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा एक डिपार्टमेंट से दूसरे डिपार्टमेंट और जगह पर भेजे गए अधिकारियों को भी वापस अपनी जगह अपनी पोस्ट पर ज्वाइन करने के लिए कह दिया गया है।

इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से आम आदमी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को मिलने वाली तमाम सरकारी सुविधाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो मोहल्ला क्लीनिक की जांच भी जल्द शुरू होगी और वहां से मिलने वाली दवाइयां और जिन मरीजों का वहां से इलाज होता था, उनकी भी जांच की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख