ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसु) अध्यक्ष रौनक खत्री मंगलवार को गोबर से भरे बैग लेकर लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल के कार्यालय पहुंचे और कहा कि, 'मैडम जी कमरे को ठंडा करने के लिए गोबर से क्लासरूम की लिपाई की है, ऐसे में उनके कार्यालय की भी गोबर से लिपाई होनी चाहिए और एसी निकाल देना चाहिए....'

इस बाबत रौनक खत्री ने मंगलवार सुबह एक वीडियो शेयर कर अपने इस कदम की जानकारी थी। उन्होंने कहा था, "कुछ दिन पहले आप सभी ने लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्राचार्या का वो ऐतिहासिक वीडियो देखा होगा, जिसमें वो कक्षा में गोबर लीपती नज़र आई थीं! अब इस क्रांतिकारी पहल को आगे बढ़ाते हुए, मैं अपने साथियों के साथ गोबर लेकर मैडम के ऑफिस जाऊँगा और उनके प्राचार्य कक्ष को लीपने में पूरी मदद करूँगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि मैडम अब अपने कक्ष से AC हटवाकर छात्रों को सौंपेंगी, और गोबर से लीपे हुए इस आधुनिक व प्राकृतिक ठंडे वातावरण में कॉलेज का संचालन करेंगी!"

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता सूरजभान चौहान के मानहानि मामले में रिवीजन याचिका शनिवार को खारिज कर दी। यह याचिका आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर की गई थी। चौहान ने अदालत के पहले के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी शिकायत को खारिज कर दिया गया था।

बीजेपी नेता ने दायर की थी याचिका

सौरभ भारद्वाज और संजय चौहान के खिलाफ सूरजभान चौहान ने सितंबर 2018 में मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि 20 सितंबर 2018 को सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि एक व्यक्ति, संतोष कुमार गुप्ता, ने सूरजभान चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, चौहान का कहना था कि उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी और यह बयान झूठा और मानहानिकारक था। इसके अलावा, शिकायतकर्ता ने यह भी तर्क दिया कि संतोष कुमार गुप्ता की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में 2025-2026 का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि इस बार इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर हमारा फोकस होगा। आज ऐतिहासिक दिन है। दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश के साथ आई है।

उन्होंने कहा कि यह बजट केवल सरकारी लेखा-जोखा नहीं है, यह दस साल से बेहाल दिल्ली का बजट है। यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को खोखला कर दिया था। 

पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

बजट के दौरान सीएम रेखा ने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं को रोका गया। विज्ञापन सरकार ने सिर्फ पोस्टर लगाए। दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा झुग्गियों में रहता है। हम मिलकर काम करने के इरादे से आए हैं। अब आपदा सरकार के दिन चले गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय जंनंता पार्टी (बीजेपी) की रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लागू करने का एलान कर दिया है। इसी के साथ लाखों पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। इस पर अब आम आदमी पार्टी का रिएक्शन भी आ गया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस योजना को 'पीएम मोदी का जुमला' करार दिया है।

'जिन वादों पर वोट मिले, सब झूठ निकलेंगे': आतिशी 

आतिशी का कहना है, "दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च से हर महीने उनके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। आज महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं। बीजेपी सरकार ने साबित कर दिया कि वो मोदी की गारंटी नहीं बल्कि एक जुमला था। सिर्फ पैसे नहीं बल्कि एक योजना तक नहीं मिली। रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला। सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली।" बीजेपी पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा, "एक कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया। आज बीजेपी की दिल्ली सरकार ने ये साफ कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख