ताज़ा खबरें

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और राहत मिली। दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है।

पीठ ने कहा- हमारे पास कानूनी अधिकार नहीं

शीर्ष अदालत का कहना है कि उसके पास केजरीवाल से सीएम पद से हटने के लिए पूछने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।

दिल्ली हाईकोर्ट में हुई थी याचिका खारिज

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पूर्व आप विधायक संदीप कुमार को फटकार लगाते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया था। साथ ही याचिकाकर्ता पर कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था। कोर्ट ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि न्यायिक व्यवस्था का मजाक ना उड़ाएं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि ऐसा कोई आदेश है कि जिसमें हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट ने किसी सीएम को हटाने का निर्देश दिया।

नई दिल्ली: अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक रोड शो में लोगों से कहा कि अगर वे उन्हें वोट देंगे तो उन्हें वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे 20 दिनों के बाद वापस जेल जाना होगा। अगर आप झाड़ू (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न) चुनते हैं, तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।"

''बीजेपी नहीं चाहती कि दिल्ली के लोगों के काम हों": केजरीवाल

जेल से 50 दिन के बाद रिहा हुए अरविंद केजरीवाल तेज गर्मी और धूल के बीच चुनाव प्रचार में फिर से जुट गए हैं। केजरीवाल की वापसी ने कई मोर्चों पर संघर्ष कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को फिर से मजबूत कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल की वापसी इंडिया गठबंधन के लिए भी "गेमचेंजर" होगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में मोती नगर में रोड शो किया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। जेल से लौटने के बाद उनके तेवर पहले से भी ज्यादा सख्त नजर आ रहे हैं। शनिवार को वह मीडिया से मुखातिब हुए। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए रोड शो भी किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी, लेकिन फिर भी उन्होंने पद नहीं छोड़ा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरे लिए मुख्यमंत्री का पद जरूरी नहीं है। मैंने मुख्यमंत्री पद इसलिए नहीं छोड़ा, क्योंकि एक फर्जी मामले में मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश रची गई थी।"

वहीं बीजेपी 50 दिनों तक हिरासत में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला कर रही थी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हौसले और भी बुलंद नजर आ रहे हैं। हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर बरसे।

जेल से निकलकर भी नरम नहीं हुए केजरीवाल के तेवर

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मैं जेल से 50 दिन बाद सीधा आपके बीच आ रहा हूं। अभी पत्नी और भगवंत मान के साथ हनुमान मंदिर गया था। हमारी पार्टी पर बजरंगबली की कृपा है। उन्हीं की कृपा से आज मैं आपके बीच हूं, चमत्कार हुआ है।

केजरीवाल ने कहा कि आप छोटी पार्टी है, जो कि दो राज्यों तक ही सीमित है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक साथ उनकी पार्टी के चार नेताओं को जेल भेज दिया। बड़ी बड़ी पार्टियों के चार टॉप नेता जेल जाएं, तो पार्टी ख़त्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है, जो बढ़ती ही जाती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख