ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। रेखा गुप्ता को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। कल यानि 20 फरवरी को सुबह करीब 11.00 बजे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे। पहले यह कार्यक्रम शाम 4.30 बजे के लिए प्रस्तावित था।

बुधवार शाम को दिल्ली में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई, जिसमें रेखा गुप्ता विधायक दल के नेता के रूप में चुनी गईं। रेखा गुप्ता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगी और 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा।

इससे पहले 19 फरवरी यानि बुधवार की दोपहर में भाजपा के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए। भाजपा ने रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया था। इन्हीं की उपस्थित में शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 11 दिन हो गये हैं। बुधवार (19 फरवरी) को बारहवां दिन है और शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। रामलीला मैदान में शपथ मंच बनाया जा रहा है। मैदान को भगवा मय किया जा रहा है। बीजेपी के नेता जायजा ले रहे हैं। मंच भले ही बनने लगा है लेकिन ताज किसके सिर पर सजेगा इसका सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। दर्जन भर नेताओं की दावेदारी के बाद अब तीन चार नामों पर आकर मामला सिमट गया है।

19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे होगी। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का एलान होना है। इसी बीच मंगलवार शाम भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुघ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलने राजनिवास पहुंचे। इसके बाद भाजपा नेताओं में हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात के संबंध में बीजेपी नेताओं कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों के बारे में जानकारी देने के लिए बीजेपी नेता राजनिवास गए थे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में 27 साल के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी अब सीएम के चयन को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सोमवार (17 फरवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव कराए गए थे और 8 फरवरी को नतीजे आए थे।

शपथ ग्रहण 23 फरवरी से पहले होने की संभावना

दिल्ली में बीजेपी ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 70 में से 48 विधानसभा सीटें जीत ली हैं। बीजेपी ने चुनाव के वक्त अपना कोई सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। वहीं, माना जा रहा था कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद बीजेपी अपने सीएम के चेहरे की घोषणा करेगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। लिहाजा इससे पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है।

बीते आठ दिनों में मनजिंदर सिंह सिरसा और रेखा गुप्ता से लेकर प्रवेश वर्मा तक के नाम की चर्चा रही। दिल्ली में बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिला है, जाट-सिख या फिर पूर्वांचली, हर किसी ने बीजेपी पर भरोसा जताया।

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक होने से भगदड़ मच गई। इसकी चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। लोकनायक अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज ट्रेन खड़ी थी। इसमें सवार होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। केंद्र ने जांच के आदेश दिए।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी विलंब से चलने के कारण इसके यात्री भी प्लेटफार्म पर नंबर 12,13 और 14 पर थे। इसी दौरान प्रयागराज ट्रेन के और यात्री आने लगे। इससे प्लेटफार्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास और प्लेटफार्म नंबर 14 व 15 पर भगदड़ मच गई। इसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग गिर गए। लोग उनके ऊपर से चढ़कर पार होने लगे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख