ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा हो गया है, जहां 4 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबे से 4 शव बरामद किए हैं। बचाव दल की ओर से राहत कार्य जारी है।

चार मंजिला इमारत गिरने की घटना न्यू मुस्तफाबाद के शक्ति विहार की है। शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात 2:50 बजे फायर डिपार्टमेंट को बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सेवा विभाग ने सूचना मिलने के बाद तत्काल बाद फायर टेंडर और एनडीआरएफ की टीमों को मौके के लिए रवाना किया। बचाव दल के 40 से ज्यादा लोग राहत कार्य में जुटे हैं।

डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा, "हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और हमें लोगों के मलबे में फंसे होने की सूचना मिली। एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है।"

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव को शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। चुनाव 25 अप्रैल को होने वाला था।

नामांकन वापस लेने की समय सीमा को कई बार बढ़ाए जाने के कारण पिछले दो दिनों में निर्वाचन समिति (ईसी) कार्यालय में हिंसा और तोड़फोड़ की लगातार घटनाओं के मद्देनजर चुनाव स्थगित किए गए हैं। निर्वाचन समिति ने सुरक्षा में गंभीर कमी तथा परिसर में शत्रुतापूर्ण माहौल का हवाला देते हुए चुनाव प्रक्रिया रोकने के निर्णय की घोषणा की।

निर्वाचन समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्वाचन समिति कार्यालय और इसके सदस्यों के खिलाफ हिंसा और तोड़फोड़ की हालिया घटनाओं के कारण चुनाव प्रक्रिया गंभीर रूप से बाधित हुई है। जब तक प्रशासन और छात्र संगठनों द्वारा ईसी के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर ली जाती तब तक अंतिम उम्मीदवार सूची जारी करने सहित पूरी प्रक्रिया को रोक दिया गया है।’’

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने वाले हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू कर रही है। इस बीच गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड करने पहुंची। इसको लेकर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया पोस्ट में आतिशी ने लिखा, "आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड करने पहुंच गई! गुजरात में आप ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।"

'सीबीआई रेड कोई इत्तेफाक नहीं': मनीष सिसोदिया

वहीं, मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया, "गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड!

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ आज देशभर में कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली में भी ईडी कार्यालय पर कूच करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय 24 अकबर रोड़ पंहुचकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी अगर यह सोचते हैं कि वे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को डरा लेंगे तो उनकी भूल है। हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझता है। हम हर वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं जिसके तहत अपने संविधान को मजबूत रख सके और उसकी रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं जिसमें यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा उसे हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख