नई दिल्ली: कमला मार्केट के अजमेरी गेट स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के 10 वाहन आग बुझाने में लगे थे। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 8.50 बजे में बंदूक वाली गली स्थित फोम के गोदाम में आग लग गई। चूंकि गोदाम फोम से भरा हुआ था इसलिए आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पहले स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी पहुंच गए। शुरू में दमकल की आठ गाडि़यां आग बुझाने में लगी हुई थीं। सफलता नहीं मिलने पर दो और गाड़ियों को भेजा गया। संकरी गलियों के कारण आग बुझाने के काम में देरी हो रही है।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।