ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

नई दिल्ली: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तरह ही अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आजादी का नारा बुलंद किया है। शुक्रवार दिन में अपने ट्वीट संदेश में उन्होंने एलजी और केन्द्र से आजादी की बात कही। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार की रात जेएनयू में दिए गए कन्हैया के भाषण के समय ही अपने ट्वीट में भाषण की तारीफ की थी। एक दिन बाद ही उन्होंने कन्हैया के आजादी वाले नारे का सहारा लेते हुए केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। दिन में किए अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है कि हम क्या मांगते आजादी, एलजी के हस्तक्षेप से आजादी, केन्द्र के हस्तक्षेप से आजादी, जनता को निर्णय लेने की आजादी, राजनैतिक अहंकार से आजादी। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी का विरोध करने में भी अरविंद केजरीवाल पीछे नहीं रहे थे।

उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में उस समय भी केन्द्र सरकार को छात्रों के साथ नहीं उलझने की सलाह दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख