ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

गुरदासपुर: केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने रविवार को कहा कि सरकार सीमा पार से किसी तरह की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए भारत पाक सीमा पर लेज़र दीवार और अन्य तकनीकी रूप से उन्नत प्रणालियां स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस बाबत कार्य इस साल पूरा हो जाएगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने शहीद राम प्रकाश को उनके 25 वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम जिले के कादियां शहर में आयोजित हुआ था। ‘लेज़र दीवारों’ या बाड़ों की निगरानी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा की जाती है। बीएसएफ जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है।

 

नई दिल्‍ली: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को अमृतसर से लोकसभा उप-चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि इस चुनाव को नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम पर जनादेश बनने दें। जेटली 2014 में अमृतसर संसदीय क्षेत्र से सिंह से भारी मतों से हार गए थे। सिंह ने यह भी कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकटों के आवंटन को तीन दिसंबर को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली कांग्रेस चुनावी समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।

चंडीगढ़: आयकर विभाग ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनके बेटे के खिलाफ ‘बिना आयकर भुगतान वाली विदेशी संपत्तियों’ के मामले में जांच को लेकर आरोप पत्र दायर किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने गुरुवार को पंजाब के लुधियाना में एक अदालत में अभियोजन शिकायत (पुलिस आरोप पत्र के बराबर) दायर किया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर को आयकर अधिनियम की धारा 277 (सत्यापन में गलतबयानी) और भारतीय दंड संहिता की धारा 176, 177 (गलत जानकारी देना) और 193 (हलफनामे में गलत बयान देना) के तहत आरोपी बनाया गया है। अमरिंदर ने ट्विटर के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर उनको फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मैंने अरुण जेटली को चुनौती दी थी कि वह अमृतसर में लोकसभा उप चुनाव लड़ें और अब उन्होंने इस तरह से जवाब उसका दिया है। यह अनुमानित था।’ शिकायत के अनुसार आयकर विभाग ने कहा है कि उसकी जांच के दौरान सिंह को उनके बेटा द्वारा विदेश में स्थापित ट्रस्ट और स्वामित्व वाली संपत्तियों का ‘लाभार्थी’ पाया गया तथा जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इन संपत्तियों के स्वामित्व के बारे में ‘गलत बयान’ दिए। इसमें कहा गया है कि सिंह इन ट्रस्ट और विदेशी संपत्तियों को बनाये जाने में ‘सक्रिय रूप से शामिल’ थे और इनको लेकर आयकर विभाग के समक्ष कर अपवंचन के मकसद से खुलासा नहीं किया गया।

मोहाली: पंजाब के मोहाली में 2000 के नकली नोटों का एक ऐसा रैकेट पकड़ा गया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। मोहाली में 21 साल के बीटेक स्टूडेंट्स अभिनव वर्मा और उसकी 20 साल की कजिन विशाखा वर्मा ने एक स्कैनर के जरिए करीब 3 करोड़ कीमत के 2000 के नकली नोट छाप लिए। क्योंकि लोगों को नए नोट की पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए इन दोनों ने करीब 2 करोड़ के नोट मार्किट में चला भी दिए। मोहाली में सामने आया 2000 के नकली नोट छापने और मार्केट में चला देना का देश का अब तक का सबसे बड़ा मामला है। अभिनव और विशाखा ने सिर्फ एक कंप्यूटर और एक स्कैनर के जरिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने न सिर्फ नोट छापे बल्कि लोगों से पुराने नोट लेकर उन्हें नकली नोट दिए जिसके बल्दे में 30% कमीशन भी लिया। मान लीजिए एक करोड़ की ब्लैकमनी (500-1000) के नोट व्हाइट करना है तो ये दूसरी पार्टी को 70 लाख ही देते थे। ये दोनों 1 करोड़ के असली नोट देकर 70 लाख के नकली नोट पकड़ा देते थे। ये लोग 2000 के नोटों की गड्डियों में ऊपर के दो नोट असली रखते थे जिससे किसी को भी शक न हो। पुलिस के मुताबिक उन्हें कई दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी कि कोई युवक-युवती लग्जरी गाड़ी में ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहे हैं। लग्जरी गाड़ी और उसके ऊपर लालबत्ती देख पुलिस वाले भी उनकी तलाशी लेने या उन पर किसी तरह का शक करने से हिचकते थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख