ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को नकद राशि लेने संबंधी स्टिंग ऑपरेशन के मामले में आज पद से हटा दिया। इस आशय का फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक में लिया गया। उनके खिलाफ अपने ही कार्यकर्ता से नकद लेने तथा अन्य शिकायतें पार्टी को मिली थीं जिन पर कमेटी ने चर्चा की। कमेटी के फैसले के अनुसार वह अब जांच पूरी होने तक पार्टी के संयोजक पद पर नहीं रहेंगे। इस बीच छोटेपुर से इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया और कहा कि फिलहाल उन्हें कमेटी के फैसले पर कुछ नहीं कहना। उधर बैठक में छोटेपुर के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल बैठाया गया है। पैनल के सदस्य पंजाब के सह प्रभारी एवं विधायक जरनैल सिंह तथा जसबीर सिंह होंगे। पैनल की जांच तक छोटेपुर संयोजक पद से हटे रहेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि पंजाब के नेताओं ने एक पत्र लिखकर केजरीवाल से प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने की मांग की थी। छोटेपुर पर पार्टी कार्यकर्ता से नकद लेने का आरोप है। पार्टी नेतृत्व को पिछले कुछ महीनों से छोटेपुर के बारे में ऐसी शिकायतें मिल रही थीं। छोटेपुर ने कहा कि मेरे साथी ही बेबुनियाद तथा निराधार आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट दिया जाएगा। अमरिंदर ने पंजाब कांग्रेस की विभिन्न कमेटियों की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिलेगा।’ पंजाब में कांग्रेस को पार्टी चिह्न पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों से 1661 आवेदन मिले हैं। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं और कई उम्मीदवारों और परिवार के सदस्यों ने कई सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। सिंह ने कहा कि कुल आवेदनों में से 1025 सामान्य श्रेणी के, 636 आरक्षित श्रेणी के तथा 500 ऐसे युवाओं के आवेदन हैं जो 45 वर्ष से कम आयु के हैं। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू जहां अपनी भावी योजना का खुलासा नहीं कर रहे हैं, सिंह ने कहा कि सिद्धू का कांग्रेस में शामिल होने के लिए स्वागत है। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू एक पुराने कांग्रेसी परिवार से सम्बन्ध रखते हैं और उनके पिता पार्टी के सदस्य रहे हैं। उनमें (सिद्धू में) कांग्रेस का डीएनए है। हम सिद्धू को कांग्रेस में एक प्रमुख भूमिका दे सकते हैं।’ उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि पंजाब में आप की लहर है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2017 के विधानसभा चुनाव में अकालियों और आप को परास्त करेगी।

जालंधर: जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में दिन दहाड़े गोली मारे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेजा की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है और उनकी देखरेख के लिए अब केंद्र से चिकित्सकों का एक दल बुलाया गया है. गोली लगने के बाद से ही संघ नेता की देखरेख कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा स्थानीय विधायक मनोरंजन कालिया ने बताया, ‘पेट में गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल, संघ के सह सरसंघचालक बिग्रेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेजा का एक निजी अस्पताल में रात दो बजे के बाद तक आपरेशन चलता रहा. इस दौरान दो गोलियां निकाल दी गयी हैं लेकिन एक गोली अभी भी उनके पेट में ही है जो जिगर के आसपास फंसी हुई है.’ कालिया ने बताया, ‘मैने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से बातचीत कर केंद्र से ‘क्रिटिकल केयर टीम’ भेजने को कहा है ताकि गगनेजा का इलाज और बेहतर तरीके से किया जा सके. इस पर नड्डा ने चंडीगढ़ स्थित पीजीआई के निदेशक डॉक्टर योगेश चावला को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिये हैं और उम्मीद है कि यह टीम आज दोपहर तक जालंधर पहुंच जाएगी.’ उन्होंने बताया, ‘इससे पहले कल देर रात मुख्यमंत्री के निर्देश पर लुधियाना स्थित डीएमसी से डॉ जसपाल की अगुवाई में एक टीम जालंधर आयी और उन्हीं की देखरेख में निजी अस्पताल में संघ नेता का ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है.’ इससे पहले शहर के पुलिस आयुक्त अर्पित शुक्ला ने बताया, ‘हमने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे हैं.

अटारी (अमृतसर): पाकिस्तान से आयी एक मालगाड़ी से शनिवार को एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गयी है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची 68 डाउन मालगाड़ी से हेरोइन बरामद की गयी. अधिकारियों को तलाशी के दौरान दो पैकेट मिले. अधिकारियों ने बताया कि पैकेटों को खोलने पर सफेद रंग का पावडर मिला जिसका वजन करीब एक किलोग्राम था. संबंधित कानूनों के तहत इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख