ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

नई दिल्‍ली: पंजाब के गुरदासपुर में कुछ संदिग्ध लोगों को देखे जाने की ख़बर है इसके बाद उनकी तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है कि संदिग्‍ध गुरदासपुर के चाकावाली इलाक़े में देखे गए यह सूचना मिलते ही पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई है संदिग्‍धों की तलाशी में क्विक रिएक्शन टीम के कमांडो जुटे हुए हैं स्थानीय निवासी के अनुसार, नौकर ने तीन हथियारबंद लोग देखे, जिसके बाद इन लोगों के बारे में एसपी को बताया गया

पठानकोट: निगरानी बढ़ाए जाने के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के पठानकोट सेक्टर में रावी नदी से मंगलवार को पाकिस्तान की एक खाली नाव पकड़ी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गयी थी। उन्होंने बताया कि यह नाव खाली है। उन्होंने कहा कि पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से शायद यह नाव बहकर इधर आ गयी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नाव ऐसे समय में जब्त की गयी है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण निगरानी कड़ी कर दी गयी है। इससे पहले तटरक्षक बल ने दो अक्तूबर को गुजरात तट के निकट भी एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था।

जालंधर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में पकड़े गए एक पाक नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेंजर्स से संपर्क कर उसे उनके हवाले कर दिया। पकड़ा गया पाक नागरिक पानी पीने के लिए गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था जिसे जवानों ने रविवार को पकड़ लिया था। सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने सोमवार शाम यहां बताया कि फिरोजपुर सेक्टर के डीटीमल सीमा चौकी के आस पास जवानों एक पाक नागरिक को सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में अवैध प्रवेश करने पर पकड़ लिया था। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान पाकिस्तान के कसूर जिले के मोहम्मद तनवीर के रूप में की गयी है और वह 12 साल का है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ से यह जानकारी मिली है कि वह पाकिस्तानी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस पास वाले क्षेत्र में रविवार को अपने पशुओं को चरा रहा था। इसी बीच उसे बहुत प्यास लगी और तनवीर पानी पीने के लिए गलती से भारतीय क्षेत्र में घुस आया। मौके पर चौकस जवानों ने उसे पकड़ लिया। कटारिया ने बताया कि आज सुबह पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर पूर्वाह्न 11 बजे के आस पास तनवीर को मानवता के आधार पर वापस उसके घर भेजने के लिए पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।

नई दिल्ली: उरी हमले के बाद भी पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का कोई मौका गंवाने से चूक नहीं रहा। रविवार को वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीयों पर पत्थरबाजी की की गई। पाकिस्तान की ओर से आई भीड़ ने भारत विरोधी नारे लगाए गए और अपशब्द भी कहे। लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। सूत्रों का कहना है कि भारत ने इस घटना के विरोध में पाकिस्तान पक्ष से फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया। शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर इस समारोह को देखने अप्रत्याशित तौर पर हजारों लोग उमड़े थे। बीएसएफ ने पत्थरबाजी की शिकायत पाकिस्तान अधिाकारियों से की है लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। गौरतलब है कि पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 29 सितंबर से अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी को बंद कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख