ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक रैली के दौरान बुधवार को स्पष्ट किया कि वे पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है। केजरीवाल का ये बयान उस समय आया है जब एक रैली के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री होंगे। अरविंद केजरीवाल ने पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दिेल्ली का सीएम हूं, पंजाब का सीएम पंजाब से ही होगा। एक दिन पहले मनीष सिसोदिया ने सास नगर में एक जनसभा के दौरान लोगों से कहा था कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें और यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे। मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लेकिन पंजाब की जनता को जो वायदे किये गये हैं वह अरविंद केजरीवाल ही पूरे करेंगे। वहीं केजरीवाल के पंजाब में सीएम उम्मीदवार होने की खबर सामने आने पर भाजपा नेता विजय विजेंद्र गुप्ता ने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अब दिल्ली वालों के लिए किए गए वादों का क्या होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख